गली में घूम रहे दोस्तों के सामने अचानक आ गया शेर, बाइक छोड़ जान बचाने के लिए लगाई दौड़
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो दोस्तों की बाइक के सामने एक खूंखार शेर आ गया जिसके बाद उनकी खस्ता हालत का गवाह वायरल हो रहा वीडियो है.
Trending Video: शेर आपने आज तक जंगलों और चिड़ियाघरों में देखा होगा. इन जगहों पर भी शेर को देखने के बाद इंसान पर एक दहशत फिदा हो जाती है, और वो कई घंटो तक शेर के बारे में ही सोचता रहता है. लेकिन कैसा हो कि शेर आपके सामने इस हालत में आए कि उस पर कोई पाबंदी ना हो. शेर आपकी गली में आ जाए और आप उसके सामने हों तो आप पर जो बीतेगी वो केवल आप ही जान सकते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि दो दोस्तों की बाइक के सामने एक खूंखार शेर आ गया, जिसके बाद उनकी खस्ता हालत का गवाह वायरल हो रहा वीडियो है.
बाइक सवार युवकों के सामने आया शेर
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो युवक बाइक पर अपने मोहल्ले से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं, इसी दौरान वो एक गली के मोड़ पर कुत्ते को किसी चीज पर ध्यान लगाते हुए देख रहे हैं. जैसे ही दोनों युवक बाइक को गली में मोड़ते हैं वैसे ही उनके होश फाख्ता हो जाते हैं, गली में एक जवान खूंखार शेर खड़ा होता है जिसे देखने के बाद दोनों शख्स और कुत्ता वहां से उल्टे पैर भागने को मजबूर हो जाते हैं. वीडियो कहां का है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है, लेकिन इस तरह से शेर का अचानक सामने आना किसी भयानक सपने से कम नहीं है.
Damn💀
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 10, 2024
pic.twitter.com/p6Q0yW9Nv3
यह भी पढ़ें: जंगल में सफारी के दौरान तेंदुए ने पर्यटकों की गाड़ी पर लगाई छलांग, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो
शेर युवकों के पीछे दौड़ा
कुत्ते को इग्नोर करने के बाद दोनों युवकों की नजर जैसे ही शेर पर पड़ी वो बाइक को वहीं छोड़ भागे. उनके कदम ऐसे डगमगाए कि सीधा घर जाकर उन्हें आराम आया होगा. इस दौरान शेर की नजर भी कुत्ते और दोनों शख्स पर पड़ जाती है और शेर उनके पीछे दौड़ता है, लेकिन तब तक कुत्ता और दोनों शख्स वहां से रफू चक्कर हो जाते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद यूजर्स वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मां का नाम सनी लियोनी और बाप इमरान हाशमी, बिहार के इस लड़के का फॉर्म देखकर नहीं रुकेगी हंसी
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 14 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मुझे लगा कुत्ते को किडनैप करने आए हैं. एक और यूजर ने लिखा...बाइक का स्टैंड लगाकर अच्छा किया, बाइक गिरती को शेर भड़क सकता था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भागो भागो शेर आया.
यह भी पढ़ें: हरियाणा फतह के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को भेजी एक किलो जलेबी, यूजर्स बोले- अरे यार पेमेंट तो कर देते