BMC चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे पर बढ़ी सरगर्मी,महायुति और उद्धव-राज के बीच टिकट बंटवारे पर हुई चर्चा
BMC चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर आज रात मुंबई में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एक तरफ महायुति (BJP और शिवसेना) की अहम बैठक मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'वर्षा' बंगले पर होने जा रही है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, आशीष शेलार और उदय सामंत जैसे दिग्गज नेता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि आज रात मुंबई की सीटों पर अंतिम मुहर लग जाएगी । दूसरी ओर, उद्धव ठाकरे (UBT) और राज ठाकरे (MNS) के बीच गठबंधन को लेकर 'मातोश्री' पर चर्चा जारी है। हालांकि, कल (23 दिसंबर) दोनों नेताओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की उम्मीद थी, लेकिन सूत्रों के अनुसार राज ठाकरे का मानना है कि जब तक सभी सीटों पर आम सहमति न बन जाए, तब तक घोषणा में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। चूंकि कल से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है, ऐसे में MNS और UBT के गठबंधन पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।


























