Watch: चीते पर कहर बनकर टूटा बब्बर शेर, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल!
Viral Video: वायरल वीडियो में एक बब्बर शेर चीते पर कहर बनकर टूट पड़ता है. इसके बाद चीते का जो हाल होता है, वो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.

Lion attack on tiger video: जानवरों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो वाकई काफी क्यूट होते हैं तो कुछ वीडियो काफी खतरनाक भी होते हैं. शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. शेर के सामने आने पर हर किसी की हालत खराब हो जाती है फिर चाहे वो जंगल का सबसे फुर्तीला जानवर चीता ही क्यों न हो. ऐसा ही शेर और चीते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में बब्बर शेर और चीता आमने-सामने आ जाते है और उसके बाद जो होता है उसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा.
बब्बर शेर ने किया चीते का शिकार
शेर और चीता दोनों ही खूंखार जानवर है. दोनों जानवर किसी भी अन्य जानवर को पलक झपकते ही अपना शिकार बना सकते हैं. लेकिन वायरल वीडियो में एक बब्बर शेर चीता पर कहर बनकर टूट पड़ता है. शेर के चंगुल में आने के बाद चीते का भी काम तमाम हो जाता है. वीडियो में एक चीते को देखते हुए दो शेर उसे खदेड़ लेते हैं. वीडियो में दोनों शेर उस चीते के पीछे भागते हुए नजर आते हैं. तभी एक शेर अचानक से रफ्तार बढ़ा देता है. शेर चीते की गर्दन को अपने जबड़े में दबोच लेता है और चीते का शिकार कर लेता है. वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएंगी.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
खतरनाक वीडियो लोगों को आ रहा पसंद
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर wild_animals_creation नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर नेटिजन जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: ड्राइवर को दौरा आने के बाद महिला ने संभाली बस की कमान, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: Trending News: ससुराल में दामाद की हुई ऐसी खातिरदारी, 365 पकवान से कराया शाही भोज
Source: IOCL























