इजरायल पर मिसाइलों की बारिश के बीच दिखा गजब का नजारा, बंकर में शादी का जश्न मना रहे कपल का वीडियो वायरल
Israeli Couple Dance Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें ईरान के मिसाइल अटैक के दौरान एक इजरायली कपल अपनी शादी की खुशी मनाता हुआ दिखाई दे रहा है.
Israeli Couple Dance Video: ईरान और इजरायल के बीच इन दिनों तनातनी बढ़ती ही जा रही है. पेजर अटैक के बाद इजयारयी सेना के हमले में हिजबुल्ला कमांडर हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद ईरान ने इजरायल एक बड़ी राॅकेट हमला किया. जिसमें ईरान की और से लगभग 150 से भी ज्यादा राॅकेट इजरायल पर दागे गए. जिसमें इजरायल को काफी नुकसान हुआ. वहीं अब इजरायल की ओर से भी जवाबी हमले का अंदेशा है.
एक ओर जहां दोनों देश एक दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए हैं. और देश के नागरिकों को खौफ के साए में रहना पड़ रहा है. इसी बीच इजरायल के लोगों के चेहरों पर खुशी लाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें ईरान के मिसाइल अटैक के दौरान एक कपल अपनी शादी की खुशी मनाता हुआ दिखाई दे रहा है.
ईरान मिसाइल अटैक के बीच कपल ने मनाया शादी का जश्न
सोशल मीडिया पर आपको बहुत से वीडियो देखने को मिल रहे होंगे. जिनमें आसमान में मिसाइलें आपको उड़ती दिख रही होंगी. ईरान ने लगभग 150 से भी ज्यादा मिसाइलों का अटैक इजरायल पर किया. इजरायल का आसमान पूरा आग-आग हो गया. तो वहीं जमीन धुंआ-धुंआ हो गई. ईरान मिसाइल अटैक से बचने के लिए बहुत से लोग बंकर में छुप गए. ईरान मिसाइल अटैक के बीच एक इजरायली कपल की शादी भी थी.
यह भी पढ़ें: डेटिंग ऐप प्रोफाइल पर खुद को बताया जल्लाद, ऐसी ही महिला पार्टनर की तलाश में है ये शख्स
जो मिसाइल अटैक के चलते उन्हें बंकर में पूरी करनी पड़ी. ईरान इजरायल पर अटैक करता रहा. तो वहीं इसका असर शादी कर रहे इस कपल पर बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला. दोनों एक-दूसरे की बांहों में अपनी बाहें डाले हुए बड़े ही शानदार तरीके से रोमंटिक डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर इस कपल का वीडियो काफी वयरल हो रहा है.
Iran couldn't stop the joy at this Jerusalem wedding even for a moment. ❤️ pic.twitter.com/kMWzbhrNRA
— Saul Sadka (@Saul_Sadka) October 1, 2024
यह भी पढ़ें: नहीं देखी होगी किसी पोस्टमैन की ऐसी विदाई, पड़ोसियों ने रिटायरमेंट पर दिया सरप्राइज
लोग कर रहे हैं कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @Saul_Sadka नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 3.2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसपर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट ने कमेंट करते हुए लिखा है 'वे इस क्षण को हमेशा याद रखेंगे.' एक और यूजर नें कमेंट किया है 'बहुत बढ़िया तस्वीर है साउल, इजरायली लोग बहुत ताकतवर होते हैं. इस जोड़े को बधाई'
यह भी पढ़ें: जॉब से निकाला तो ठनका शख्स का माथा, गुस्से में बस कंडक्टर को मारे चाकू, वीडियो देख कांप जाएगी रूह