कभी देखी है बिना पैडल की दो पहिए वाली साइकिल? बिलकुल हटके है इसको चलाने का तरीका, Video देखें
Viral Video: इस साइकिल में चक्के तो है लेकिन पैडल गायब है...इस अजीबोगरीब साइकिल को चलाने के तरीके को देखकर किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

Trending Innovation Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे जुगाड़ के वीडियो सामने आते हैं, जिनके आगे बड़े-बड़े इंजीनियर भी फेल हो जाएं. इंटरनेट पर ढेरों नई टेक्नोलॉजी वाले वीडियो भी वायरल होते रहते हैं, जिसमें उस तकनीक को बनाने लोग के दिमाग की जमकर तारीफ भी होती है. ऐसे आविष्कारों को देख लोग हैरान रह जाते हैं.
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने जुगाड़ से ऐसी कमाल की साइकिल बनाई है, जिस देख कोई भी हैरान रह जायेगा. वीडियो में आप एक अजीबोगरीब साइकिल देख सकते हैं, जो आम साइकिल से काफी हटकर है और इसे चलाने का तरीका भी बिल्कुल निराला है. इस साइकिल की एक खास बता ये भी है कि इसमें बैठने के लिए सीट भी नहीं बनी है. अब आप सोच रहे होंगे ये कैसी साइकिल है, जिसमें न तो पैडल है और न ही सीट है. चलिए अब हम इस सस्पेंस से पर्दा हटाते हैं और आपको पहले इस अनोखी साइकिल का वीडियो दिखाते हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
लोगों की आई मिलिजुली प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को comedynation.teb ने शेयर किया है...इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स बहुत पसंद कर रहे है और कमेंट कर इस कमाल की साइकिल को लेकर अपनी-अपनी जिज्ञासा भी जता रहे हैं. एक यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा, ‘भाई स्पीड ब्रेकर से कैसे गुजरेगा.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल इंडियन है, इस साइकिल की कमाल की स्पीड है.’ एक अन्य ने लिखा, "ट्रेडमिल पर भागने से अच्छा ये साइकिल है, पेट्रोल भी बचेगा और एक्सरसाइज भी हो जाएगी. एक यूजर ने लिखा, "इसे खड़े होकर चलाने से अच्छा है कि पैडल वाली साइकिल ही चलाई जाए."
ये भी पढ़ें: Delhi Metro का एक और Video हुआ वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















