Video: जब पहली बार पायलट पोते ने दादा जी को प्लेन में बैठाया, मां की आंखों से निकले आंसू
Trending Video: यह वीडियो चेन्नई से कोयंबटूर इंडिगो फ्लाइट के पायलट प्रदीप कृष्णन का है. प्रदीप कृष्णन जिस प्लेन को उड़ाने वाले थे, उसी विमान में उनकी मां और दादा जी सफर कर रहे थे.

Emotional Video: पायलट बनना एक सपना होता है, जिसके लिए शख्स जी तोड़ मेहनत करता है. लेकिन उसकी कामयाबी के पीछे उसके परिवार का भी हाथ होता है. सोचिए अगर आप पायलट बन जाएं और पहली बार अपने परिवार को फ्लाइट में सफर करवाएं तो कैसा महसूस होगा? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पायलट पोता जब विमान में बैठे यात्रियों को बताता है कि वह अपने दादाजी के साथ उड़ान भरने वाला है, तो उसकी मां रो पड़ती है. यह वीडियो अब इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत रहा है.
दरअसल, यह वीडियो चेन्नई से कोयंबटूर इंडिगो फ्लाइट के पायलट प्रदीप कृष्णन का है. उन्हें ये वीडियो खुद ही शेयर किया है. प्रदीप कृष्णन जिस प्लेन को उड़ाने वाले थे, उसी विमान में उनकी मां और दादा जी सफर कर रहे थे. पायलट ने कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरा परिवार मेरे साथ यात्रा कर रहा है. मेरी अम्मा 29वीं पंक्ति में बैठी हैं. मेरे दादाजी आज पहली बार मेरे साथ उड़ान भर रहे हैं, मैंने कई बार उनकी TVS50 की पिछली सीट पर यात्रा की है, अब उन्हें सवारी देने की मेरी बारी है."
वीडियो ने जीता लोगों का दिल
View this post on Instagram
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Pradeep Krishnan ने शेयर किया है, जिसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा, "उन्हें आप पर गर्व है." एक और यूजर ने लिखा, "एक परिवार के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "मां की खुशी को समझ सकता हूं."
ये भी पढ़ें-
'नूरन सिस्टर्स' ने नन्हें से बच्चे के लिए स्टेज पर किया ऐसा काम, फैंस का दिल जीत रहा Video
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















