एक्सप्लोरर
Viral Video: विमान में ढोलक लेकर चढ़ा यात्री, गाया 'राम' नाम का भजन, देखें वीडियो
Video: फ्लाइट के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक यात्री विमान में ढोलक लेकर सफर कर रहा है.

फ्लाइट में गाया राम भजन
Source : ABP News
Viral Flight Video: इंटरनेट पर हर रोज कई वीडियो शेयर होते हैं. उनमे से कई वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे होते हैं. कुछ वीडियो आपको कुछ सिखा जाती है. कुछ वीडियो केवल मनोरंजन मात्र होती हैं और कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जिन्हें देखने के बाद यूजर्स की आंख फटी की फटी रह जाती हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर प्लेन का एक वीडियो छाया हुआ है.
वायरल वीडियो में क्या है ?
इंटरनेट पर फ्लाइट से जुड़े कई वीडियो सामने आते हैं. लेकिन फ्लाइट के अंदर का वीडियो बहुत कम देखने को मिलता है. कोई वीडियो यात्री द्वारा मारपीट से संबंधित होता है तो कोई वीडियो फ्लाइट के कप्तान द्वारा यात्री के स्वागत करने के अनोखे अंदाज का. ऐसे तमाम वीडियो फ्लाइट से जुड़े हुए इंटरनेट पर वायरल हो रहे होते हैं. फिलहाल इन सब से हटकर फ्लाइट के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक यात्री विमान में ढोलक लेकर सफर कर रहा है और ढोलक बजाते हुए भगवान राम का भजन गा रहा है. भगवान "राम" पर बने इस भजन "रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम" को इस यात्री के साथ विमान में बैठे और भी लोग गाते हुए नजर आ रहे हैं. एक मिनट 25 सेकंड के इस वीडियो को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है.
Blessing your timeline with "Mid Air" bhajans on Indigo ✈️ pic.twitter.com/UlK78soiGI
— Champak Bhoomia (@CBhoomia) February 6, 2024
वीडियो देख लोगों ने लिखा
इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म X पर @CBhoomia नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा-"Blessing your timeline with "Mid Air" bhajans on Indigo." ये वीडियो 'इंडिगो' फ्लाइट का बताया जा रहा है. वीडियो देख नाराजगी एक यूजर ने लिखा-जय श्री राम जय हनुमान. एक यूजर ने लिखा-बहुत ही सुन्दर राम राम आसमान में गूजेंगा, 8 ग्रहों पर भी गूंजेगा. एक ने लिखा-किसने ढोलक ले जाने की अनुमति दी. एक ने लिखा-चार्टर्ड फ्लाइट थी क्या? खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























