पत्नी ने मारा धोबी पछाड़! बाजार में मियां बीवी के बीच छिड़ा संग्राम, मैडम ने नाली में पटक पटक कर मारा- वीडियो वायरल
इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाजार के बीच पति पत्नी बुरी तरह से लड़ते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इस मुकाबले की खास बात ये है कि इस मुकाबले में पत्नी हर बार पति पर भारी पड़ी है.

सोशल मीडिया की दुनिया अनोखी है, यहां एक्शन ड्रामा और कॉमेडी सब एक साथ देखने को मिल जाता है. ऐसे में एक्शन अगर मियां बीवी के बीच हो तो रोमांच और भी ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बीच बाजार पति पत्नी के बीच संग्राम छिड़ गया है जिसके बाद मैडम ने अपने पति को नाली में जो गिरा गिराकर मारा है उसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे और कहेंगे कि मर्द जात पर भाई कलंक है.
पत्नी ने पति को नाली में गिरा गिराकर मारा
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाजार के बीच पति पत्नी बुरी तरह से लड़ते भिड़ते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इस मुकाबले की खास बात ये है कि इस मुकाबले में पत्नी हर बार पति पर भारी पड़ी है. वो पति को ऐसे कूट रही है जैसे धोबी घाट पर कपड़े धो रही हो.पहले तो बाजार में बनी दुकान पर ये संग्राम छिड़ता है, लेकिन लड़ते हुए ये जोड़ा गंदी नाली में जा गिरता है जिसके बाद पत्नी अपने पति को नाली में गिरा गिराकर मारती है. चांटे, लात घूंसे और पिटाई खाकर बेचेरा पति वहीं चित हो जाता है और दोबारा उठने की हिम्मत नहीं कर पाता.
Kalesh b/w a Couple pic.twitter.com/qeUVf42EJP
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 17, 2025
पत्नी ने पीछे से मारी लात और नाली में जा गिरा पति
वीडियो में दिखता है कि पति चूड़ी की दुकान पर बैठा हुआ है, इतने में पत्नी उसे पीछे से लात मारती है और वो मुंह के बल गिर पड़ता है. जिसके बाद पत्नी उसे वापसी करने का कोई मौका ही नहीं देती. पहले दुकान में कूटती है, फिर लात खाने के बाद जब बेचारा नीचे गिर जाता है तो नीचे नाली में गिरा गिराकर कूटती है. कुल मिलाकर वीडियो में फुल ऑन एक्शन, ड्राम और कॉमेडी है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....कोई बात नहीं मियां बीवी में चलता रहता है. कभी पति कूट दे तो कभी पत्नी. एक और यूजर ने लिखा...कितना कूटेगी बहन, निकल गया बदला. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बस कर दे बहन, मर जाएगा वो.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















