कटनी से प्रयागराज तक सड़कों पर रेंग रहीं गाड़ियां! महाकुंभ से भयंकर ट्रैफिक के ये वीडियो हो रहे वायरल
कुंभ में अव्यवस्थाओं का जो आलम है वो किसी से छिपा नहीं है.आपको जानकर शायद हैरानी हो लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ये दावे किए जा रहे हैं कि कुंभ से करीब 300 किलोमीटर पहले से ही जाम लगा हुआ है.

Mahakumbh2025: प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हुए करीब 28 दिन बीत चुके हैं. इस दौरान सरकार दावा कर रही है कि अब तक 40 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. लेकिन पिछले दिनों कुंभ से भगदड़ की जो खबरें सामने आई उसने शासन और प्रशासन दोनों अपने निशाने पर लिया.
धर्म के व्यापारियों ने सोचा कि कुंभ के बहाने धार्मिक भावनाओं का अंधाधुंध दोहन किया जा सकता है। इस चक्कर में प्रयागराज के अगल बगल दो तीन सौ किलोमीटर तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
— Krishna Kant (@kkjourno) February 9, 2025
ये वीडियो कटनी, मध्य प्रदेश का है। ये प्रयागराज से 270 किलोमीटर दूर है।… pic.twitter.com/eGQPDwU4XF
इसके बावजूद भी कुंभ में अव्यवस्थाओं का जो आलम है वो किसी से छिपा नहीं है. आपको जानकर शायद हैरानी हो लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ये दावे किए जा रहे हैं कि कुंभ से करीब 300 किलोमीटर पहले से ही जाम की बुरी स्थिति बनी हुई है.
इधर रायबरेली तक जाम है. उधर मिर्जापुर-वाराणसी तक जाम है. रीवा साइड कटनी तक जाम लगा है.
— Gaurav Shyama Pandey (@Gauraw2297) February 9, 2025
15-20 किलोमीटर का जाम छोड़िए, 150-200 किलोमीटर का जाम देखिए https://t.co/fXfa7nChUB
लोग 3-3 दिनों से जाम में बुरी तरह से भूखे प्यासे फंसे हुए हैं, लेकिन उनके लिए कोई व्यवस्था होना तो दूर इस बारे में सोशल मीडिया के अलावा कोई बात तक नहीं कर रहा है. आज हम आपको ऐसे वीडियो से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हें देखने के बाद आप शायद कुंभ जाने का प्लान कैंसिल कर दें या फिर आधे रास्ते से ही घर लौट आएं.
कुंभ में जब सारी गाड़ियां बंद हैं तो फिर ये लोग कौन हैं? pic.twitter.com/l27QuaUQYr
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) February 9, 2025
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि लखनऊ की ओर से आने वाला ट्रैफिक 30 किमी के लंबे जाम में बुरी तरह से फंसा हुआ है. लोग भूखे प्यासे बीच सड़कों पर फंसे रहने को मजबूर है, क्योंकि उन्हें ना आगे जाने दिया जा रहा है और गाड़ी घुमा कर वापस लौटने का तो आप छोड़ ही दीजिए. @Gauraw2297 नाम के एक्स यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा..."प्रयागराज में पिछले 4 दिन से लोग घर से नहीं निकल पा रहे. झूंसी, अंदावा, सहसों, फाफामऊ, तेलियरगंज, नैनी सब जाम है. जरूरी काम से कहीं जाना तो छोड़िए. दफ्तर, अस्पताल तक जाना दूभर हो गया है. प्रतापगढ़ बॉर्डर से लेकर रीवा बॉर्डर तक गाड़ी ही गाड़ी दिख रही.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया है कि हाईवे पर एक पुलिस अधिकारी खड़े होकर राहगीरों से रिक्वेस्ट कर रहा है. इस दौरान राहगीरों को घर वापस लौटने को कहा जा रहा है. उनसे दोबारा विचार करने को कहकर घर वापस लौटाया जा रहा है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि आगे 300 किमी लंबा जाम लगा हुआ है. आपके लिए यू टर्न की पूरी व्यवस्था की गई है, आप कृपया वापस अपने घरों को लौट जाइए, आगे कटनी बॉर्डर से लेकर कुंभ तक भारी जाम है. हमें ऊपर से आदेश है कि आप लोगों को हाथ जोड़कर समझाएं.
यह भी पढ़ें: उड़ान के 24 घंटे बाद भी लैंड नहीं किया प्लेन! खोजने में एयरलाइन के छूटे पसीने, खबर जान हैरान रह जाएंगे आप
यह है कुंभ की हकीकत, सरकार व्यवस्था करने में बिल्कुल ही नाकाम रही है। VVIP के लिए सब व्यवस्था है।
— Amit Mishra (@Amitjanhit) February 10, 2025
पर सरकार और भक्त महिमा मंडल करने में लगे हुए हैं🔥
pic.twitter.com/a9G7d4FGEX
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए यूजर्स ने शासन प्रशासन को आड़े हाथों ले लिए. कई यूजर्स ने लिखा कि कुंभ की असली हकीकत तो ये है, सरकार क्यों इतना महिमामंडन करने में लगी हुई है. एक यूजर ने लिखा...आम आदमी कई दिनों से जाम में फंसा है, और वीवीआईपी एक घंटे के भीतर संगम पहुंच स्नान करने भी चला गया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन लोगों की खबर लेने वाला कोई नहीं है, आम आदमी बना ही केवल मरने के लिए है.
यह भी पढ़ें: कार सवार ने डिलीवरी बॉय को मारा धक्का! गुस्साए लड़के ने बरसा दिए 25 थप्पड़, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























