कार सवार ने डिलीवरी बॉय को मारा धक्का! गुस्साए लड़के ने बरसा दिए 25 थप्पड़, देखें वीडियो
वायरल वीडियो में सिग्नल पर खड़ी एक कार से शख्स इस पूरी घटना का वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक अन्य कार सवार अचानक उसके बराबर में बाइक पर बैठे डिलीवरी बॉय को धक्का मारकर नीचे गिरा देता है.

Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने डिलीवरी पार्टनर के कई सारे वीडियो देखे होंगे. इन वीडियो में डिलीवरी बॉय अक्सर शांत और सुलझे हुए दिखाई देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देखकर डिलीवरी बॉय के बारे में आपकी धारणाएं बदल जाएंगी. जी हां, बीच सिग्नल एक डिलीवरी बॉय एक कार सवार शख्स को लगातार 25 चांटे मारता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि कार सवार बाइक से स्क्रैच आने को लेकर आग बबूला हुआ था, जिसका खामियाजा उसे चांटे खाकर भुगतना पड़ा.
डिलीवरी बॉय ने कार सवार को मारे 25 थप्पड़
वायरल वीडियो में सिग्नल पर खड़ी एक कार से शख्स इस पूरी घटना का वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक अन्य कार सवार अचानक उसके बराबर में बाइक पर बैठे डिलीवरी बॉय को धक्का मारकर नीचे गिरा देता है, जिसके बाद डिलीवरी बॉय पर जैसे जॉन सीना का भूत सवार हो जाता है. डिलीवरी बॉय जमीन से उठकर पहले खुद को संभालता है और फिर हेलमेट उतारकर कार सवार के मुंह पर एक के बाद एक करीब 25 चांटे रसीद कर देता है. इसके बाद कार सवार का हाल बेहाल हो जाता है और उसे धक्का मारने पर भयंकर अफसोस होने लगता है. घटना किसी खाड़ी देश की मालूम हो रही है.
Kalesh b/w a Delivery Guy and Car driver in Traffic (Car Driver started beating him first, Later got thrashed by delivery guy)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 8, 2025
pic.twitter.com/UnydW69x1J
चांटे मारकर फरार हुआ डिलीवरी बॉय
वीडियो में 25 चांटे खाने के बाद कार सवार अपना फोन निकालकर किसी को कॉल लगाने की कोशिश करता है, जिसके बाद वीडियो में आवाज आती है कि अब यह अपने कफील को फोन लगाएगा. आमतौर पर कफील, खाड़ी देशों में मालिक को कहा जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसे लेकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस, देख के पागल हो गए इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 4 लाख 46 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अच्छा किया, पहल कार ड्राइवर ने की थी. एक और यूजर ने लिखा...भाई आज कुछ अच्छा खाकर आया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आज का दिन डिलीवरी बॉय के नाम. आज का बादशाह तू.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















