एक विवाह ऐसा भी! ढाई फीट का दूल्हा और तीन फीट की दुल्हन, फेसबुक पर मिलने के बाद की शादी- देखें वीडियो
जसमीर की मुलाकात उनकी बीवी सुप्रीत से फेसबुक के जरिए हुई थी. सुप्रीत की लंबाई 3 फीट है और वो कनाडा में रहती हैं. दोनों की मुलाकात आज से दो साल पहले फेसबुक पर हुई थी.

Trending Video: प्यार ना तो किसी उम्र का मोहताज होता है और ना ही शारीरिक असमानताओं का. इश्क अगर किसी से हो जाए तो शख्स जन्नत की हूरें भी गिरवी रखकर अपनी पसंदीदा पार्टनर को पाने के लिए राजी हो जाता है. हाल ही में सच्ची मोहब्बत और इश्क की इंतहा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हरियाणा के सबसे छोटे युवक पोला मलिक का ब्याह कनाडा की लड़की से होते हुए दिखाई दे रहा है. पोला मलिक हरियाणा के मशहूर यूट्यूबर भी हैं. उनकी उम्र ढाई फीट है और उनका असली नाम जसमीर सिंह है. दोनों की शादी का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल है.
जालंधर में हुई हरियाणा के सबसे छोटे शख्स की शादी
दरअसल, जसमीर की मुलाकात उनकी बीवी सुप्रीत से फेसबुक के जरिए हुई थी. सुप्रीत की लंबाई 3 फीट है और वो कनाडा में रहती हैं. दोनों की मुलाकात आज से दो साल पहले फेसबुक पर हुई थी. बातचीत धीरे धीरे बढ़ते हुए कब मोहब्बत बन गई उन्हें पता ही नहीं लगा, जिसके बाद दोनों के परिवार वाले भी शादी के लिए मान गए और दोनों ने बैठकर रिश्ता पक्का कर लिया. दोनों ने 9 फरवरी को जालंधर में शादी की. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक पोला मलिक ने कैमरे पर आकर कुछ भी कहने से मना कर दिया है.
पोला मलिक का ब्याह सुर्खियों में है
— ताई रामकली (@haryanvitai) February 10, 2025
पोला मलिक की लम्बाई 2.5 है
गांव सरसा जिला कुरुक्षेत्र के पोला मलिक 5 किले का मालिक है
उनकी शादि जालंधर की रहने वाली कनाडा NRI
3 फीट की सुप्रीत कौर से हुई है
दोनों की फेसबुक से दोस्ती हुई थी pic.twitter.com/YnH7xjxSNt
परिवार के साथ बेहद खुश दिखाई दिए जसप्रीत
अब दोनों का शादी में डांस करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पोला और सुप्रीत बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. दोनों काफी मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं और अपने परिवार के लोगों के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसे लेकर यूजर्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कार सवार ने डिलीवरी बॉय को मारा धक्का! गुस्साए लड़के ने बरसा दिए 25 थप्पड़, देखें वीडियो
यूजर्स ने दी बधाई
इंटरनेट पर वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. एक यूजर ने लिखा...बधाई हो पोला मलिक को. एक और यूजर ने लिखा...ईश्वर ने सभी का जोड़ी दार पैदा किया है, बस सही वक्त आने तक इंतजार कीजिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...फेसबुक की दोस्ती ज्यादा दिन नहीं चलती लेकिन आप हमेशा खुश रहें ऐसी कामना है.
यह भी पढ़ें: उड़ान के 24 घंटे बाद भी लैंड नहीं किया प्लेन! खोजने में एयरलाइन के छूटे पसीने, खबर जान हैरान रह जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















