ऐसा दहेज कौन देता है भाई! दूल्हे को तोहफे में दे डाला जनाजा, खौफ में पूरे बाराती, वीडियो हो रहा वायरल
Viral Indian Wedding: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दहेज के सामान को देखकर अब से हर लड़का इससे खौफ खाने लगेगा. मुमकिन है कि आप भी एक पल के लिए दहशत में आ जाएं.

शादी ब्याह जो होते हैं न वो किसी भी दूल्हा या दुल्हन के लिए एक सपने जैसा वक्त होता है. जो इज्जत दूल्हे को पूरी जिंदगी में कभी नहीं मिली होती वो उसकी शादी वाले दिन भर भरकर मिल रही होती है. लेकिन इज्जत के अलावा एक चीज और है जिसके लिए दूल्हा पूरी जिंदगी तमन्ना करता है, और वो है तोहफे या फिर कह लें दहेज. जी हां, भारतीय शादियों में अक्सर तोहफों के नाम पर दिया जाने वाला दहेज हर ससुराल पक्ष को अच्छा लगता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दहेज के सामान को देखकर अब से हर लड़का इससे खौफ खाने लगेगा. मुमकिन है कि आप भी एक पल के लिए दहशत में आ जाएं. वीडियो देख आप भी यही कहेंगे..." इस तरह से कौन डराता है यार"
दूल्हे को दहेज में मिला जनाजा!
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद आप अपना माथा पकड़कर घर का एक कोना पकड़ लेंगे और हो सकता है हंसते हंसते अपना पेट भी पकड़ लें. वीडियो में एक शादी समारोह दिखाया गया है जहां कैमरामैन दहेज के सामान को फिल्मा रहा है. इन सामानों में मोटरसाइकिल से लेकर बर्तन तक हर जरूरी सामान दूल्हे को तोहफे में दिया गया है. लेकिन जैसे ही नजर इन सामानों के आखिरी छोर पर जाती है लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जी हां, दूल्हे को दहेज में जनाजा भी दिया गया है. अरे भाई शादी का सामान दे रहे हो या फिर मय्यत का. इस तरह का दहेज देखकर तो कोई भी दूल्हा खौफ में आ जाएगा. दहेज में जनाजा देखने के बाद पूरी मर्द समाज डरा हुआ है.
View this post on Instagram
जनाजे पर ही टांग दी शेरवानी
वीडियो में आप देखेंगे कि दहेज के सामानों में एक तरफ कोने में जनाजा भी रखा हुआ है और उस पर लोगों ने शेरवानी टांगी हुई है. यानी दहेज में कुल मिलाकर ऐसा सामान दे दिया गया है जो जिंदगी से लेकर मौत तक साथ निभाएगा. लगता है दुल्हन पक्ष ने शिकायत का कोई मौका न रह जाए ऐसा इंतजाम करके दिया है जिससे पूरी बारात खौफजदा हो गई है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और लोग इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा...', दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को iffusarcasm नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी, वाह क्या इंतजाम करके दिया है. एक और यूजर ने लिखा...दहेज मांगने वालों के साथ ऐसा ही करना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मस्जिद में शादी है और वहां से जनाजा हटाना भूल गए हैं.
यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर...वीडियो देख कांप जाएगी रूह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















