बाजार में बिकने आया 51 लाख का बकरा! कीमती होने की वजह जानकर चौंक उठेंगे आप; देखें वीडियो
अरबी भाषा में "अल्लाह" लिखा हुआ प्रतीत होता है. जैसे ही इस बकरे का वीडियो वायरल हुआ, इंटरनेट पर तहलका मच गया और लोग कहने लगे “यह बकरा नहीं, खुदा की निशानी है” तो कुछ ने इसे एक इत्तेफाक बताया.

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो बवाल मचा रहा है जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. मामला एक बकरा मंडी का है जहां एक बकरा बिकने के लिए आया हुआ है, लेकिन ये कोई आम बकरा नहीं बल्कि ये है "51 लाख 786 रुपये" वाला बकरा. जी हां, इस बकरे की कीमत सुनकर पहले लोग हंसे, फिर जब वजह जानी तो दंग रह गए. दरअसल, इस बकरे की पीठ पर सफेद रंग के बाल कुछ ऐसे डिजाइन में उगे हुए हैं कि अरबी भाषा में "अल्लाह" लिखा हुआ प्रतीत होता है. जैसे ही इस बकरे का वीडियो वायरल हुआ, इंटरनेट पर तहलका मच गया और लोग कहने लगे “यह बकरा नहीं, खुदा की निशानी है” तो कुछ ने इसे एक इत्तेफाक बताया.
काले बकरे पर कुदरती तौर पर लिखा अल्लाह, कीमत 51 लाख
वीडियो में एक खूबसूरत काले रंग का बकरा नजर आ रहा है, जो देखने में जितना दमदार है, उतना ही रहस्यमयी भी. उसकी पीठ पर जो सफेद बालों का पैटर्न बना है, वो बिल्कुल वैसा ही लग रहा है जैसा अरबी में “अल्लाह” लिखा जाता है. यही वजह है कि इसके मालिक ने इसकी कीमत 51 लाख 786 रुपये रखी है और इसमें जो 786 जुड़ा है, वो तो जैसे इस कीमत को और भी आध्यात्मिक बना देता है. बकरीद के मौके पर ऐसे खास बकरे की डिमांड अलग ही स्तर पर पहुंच जाती है.
View this post on Instagram
इत्तेफाक से भी हो सकता है ऐसा!
लोग वीडियो को बार-बार देखकर इस बकरे की पीठ पर लिखी इबारत को गौर से पढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोग तो इसे खुदा की निशानी और करिश्मा बता रहे हैं, तो कुछ ने इसे अल्लाह की दी हुई विशेषता मान लिया है. मंडी में इस बकरे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. हर कोई इस अजूबे बकरे को कैमरे में कैद करना चाहता है. गौरतलब है कि बकरा मंडी में हर साल इस तरह के बकरे लोगों की तवज्जों में बने रहते हैं.
यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर...'खान सर' ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल
राय को लेकर आपस में बंटे यूजर्स
वीडियो को Mehfuz Ansari नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोग वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह केवल इत्तेफाक है, लूटने का नया तरीका बाजार में आया है. एक और यूजर ने लिखा...भाई ये तो किसी भी बकरे पर हो सकता है. क्या पता तुमने ही लिख दिया हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये तो खुदा का करिश्मा है.
यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर...'खान सर' ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















