दुनियाभर में छा रहा Labubu टॉय का फीवर, अब रोहित शर्मा के घर भी पहुंचा ये क्यूट क्रेज
एक मामूली से स्केच से शुरू हुआ Labubu टॉय आज ग्लोबल सेलिब्रिटी का फेवरेट बन चुका है. अब इसका क्यूट क्रेज भारत में भी देखने को मिल रहा है, रोहित शर्मा की बेटी समायरा भी इसकी दीवानी बन चुकी है.

Labubu टॉय जिसे शुरुआत में एक मामूली सा टॉय समझा गया था आज वो एक इंटरनेशनल लेवल पर सभी का पसंदीदा टॉय बन गया है. Labubu टॉय को आज एक लग्जरी टाॅय के रूप में जाना जा रहा है, जिसे आपने भी कई सेलिब्रिटीज के पास देखा होगा. Labubu टॉय फिलहाल इतना फेमस हो गया है कि हाल ही में चीन के एक ऑक्शन में Labubu स्टेच्यू को करीब 1.2 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया था. यह नीलामी ब्लाइंड बॉक्स टॉय की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बनी थी.
असल में कौन है Labubu टॉय
Labubu टॉय असल में 2015 में आई एक किताब द मॉन्स्टर में काल्पनिक कैरेक्टर था. जिसे हांगकांग के कलाकार कासिंग लुंगा ने नॉर्डिक परी कथाओं से प्रेरित होकर बनाया था. इसके बाद इस टॉय को एक चीनी कंपनी ने ही दुनिया भर में फेमस किया था. दरअसल चीनी कंपनी Pop Mart International ने Labubu को फिजिकल टॉय औ प्लश डॉल्स के रूप में लॉन्च किया था. जिसके बाद आज यह टॉय न केवल बच्चों बल्कि युवाओं के बीच में भी काफी ट्रेंडिंग में बना हुआ है.
K-pop की Lisa की सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ा क्रेज
Labubu टॉय का ग्लोबल क्रेज उस समय बढ़ने लगा जब के-पॉप ग्रुप ब्लैकपिंक की मेंबर लिसा ने सोशल मीडिया पर Labubu टॉय के साथ फोटो शेयर की थी. लिसा के फोटो शेयर करने के बाद डेविड बेकहम सहित कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटी भी Labubu टॉय के फैन बन गए हैं.
Labubu टॉय का क्रेज भारत में भी दिखने लगा
Labubu टॉय का क्रेज इंटरनेशनल सेलिब्रिटी में तो फैल चुका है, लेकिन अब यह क्रेज भारत में भी फैलने लगा है. भारत में भी कई सेलिब्रिटीज ने Labubu टॉय के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. कुछ समय पहले अनन्या पांडे के पास भी Labubu टॉय देखा गया था.
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की बेटी भी Labubu टॉय की फैन
Labubu टॉय का क्रेज भारत में काफी हद तक बढ़ने लगा है. इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि क्रिकेटर रोहित शर्मा के घर भी इसका क्रेज पहुंच चुका है. दरअसल रोहित शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है, जिसमें उनकी बेटी समायरा और पत्नी रितिका का Labubu टॉय कलेक्शन नजर आ रहा है. इस फोटो में 7 Labubu टॉय नजर आ रहे थे. यह फोटो शेयर करते हुए रोहित शर्मा ने मजेदार कैप्शन भी लिखा My girls tried explaining this to me, I still don't get it... रोहित शर्मा की यह फोटो देखकर कई यूजर्स भी मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें - कितनी होती है Boeing 787 Dreamliner की लाइफ, कितना पुराना था Air India का प्लेन?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























