कितनी होती है Boeing 787 Dreamliner की लाइफ, कितना पुराना था Air India का प्लेन?
अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई, जिसमें Boeing 787 Dreamliner विमान शामिल था. यह विमान करीब 13 साल पुराना था.

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया का फ्लाइट AI-171, टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई. इस हादसे में Boeing 787 Dreamliner विमान शामिल था. इस विमान में 242 लोग सवार थे. DGCA के अनुसार इस विमान आज यानी 12 जून को दोपहर करीब 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी थी. वहीं उड़ान भरने के कुछ ही पलों के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल को MAYDAY कॉल दी गई, कॉल के तुरंत बाद ही विमान से संपर्क टूट गया और विमान एयरपोर्ट पर ही क्रैश हो गया.
प्लेन क्रैश होने के बाद उठ रहे कई सवाल
एयर इंडिया को Boeing 787 Dreamliner क्रैश होने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं, जिसमें एयर इंडिया पर भी कई आरोप लगाए जा रहे हैं. लोग इस प्लेन को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं कि यह विमान कितना पुराना था. वहीं Boeing 787 Dreamliner की लाइफ कितनी होती है.
कितनी होती है Boeing 787 Dreamliner की लाइफ
Boeing 787 को 2003 में 7E7 प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद इसका नाम रखने के लिए 5 लाख ऑनलाइ वोट्स हुए थे. जिसके बाद इस विमान का नाम Dreamliner रखा गया था. वहीं माना जाता है कि नॉर्मल फ्लाइंग के अनुसार Boeing 787 Dreamliner की लाइफ ज्यादा से ज्यादा 30 साल होती है. जिसके बाद इसे काफी मेंटेनेंस की जरूरत होती है. अगर इसका मेंटेनेंस सही तरीके से किया जाए तो इसकी लाइफ और ज्यादा हो सकती है, लेकिन अगर इसे सही प्रकार से मेंटेन न किया जाए तो यह विमान इसकी लाइफ पूरी होने से पहले ही खराब हो सकता है या इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ सकती है.
कितना पुराना था Air India का प्लेन?
Boeing 787 Dreamliner एक ट्विन-इंजन वाइड-बॉडी एयरलाइनर है, जिसने पहली बार दिसंबर 2009 में उड़ान भरी थी. इसके बाद इसे अक्टूबर 2011 में लॉन्च ग्राहक ऑल निप्पॉन एयरवेज के साथ सेवा में पेश किया गया. वहीं VT-ANB एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर है, जिसे 2012 में बनाया गया था. इसके बाद इस प्लेन को सितंबर 2012 में एयर इंडिया के बेड़े में शामिल हुआ था. ऐसे में ये विमान लगभग 13 साल पुराना था.
Dreamliner पर पहले भी उठ चुके हैं
सवाल बीते कुछ सालों में Dreamliner मॉडल को लेकर कई तकनीकी सवाल समाने आए हैं . एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में इसी मॉडल के एक विमान को हाइड्रोलिक लीकेज और फ्लैप में आई खराबी के बाद लगभग 25 दिनों में कई बार डायवर्ट करना पड़ा था. इसके अलावा भी Dreamliner की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर पहले भी कई सवाल खड़े हाे चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















