भाई OYO में गया था क्या?... होटल के WiFi से खुद ही कनेक्ट हो गया गर्लफ्रेंड का फोन, फिर हो गया बवाल
महिला के अनुसार ये सारा ड्रामा तब शुरू हुआ जब वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ छु्ट्टियां मनाने एक होटल गई हुई थी. होटल में चेकइन के दौरान लड़की को अपनी फिजिकल आईडी खोजने में परेशानी हो रही थी.

Trending News: प्यार मुहब्बत और आशिकी. ये तब तक ही अपने उरूज पर रहती है जब तक कि कपल के राज एक दूसरे के सामने बाहर नहीं आते. धोखा देना किसी भी रिश्ते के लिए अच्छा नहीं है. चीन के एक शख्स का किस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे आज तक आप केवल मीम में देखते आ रहे थे वो सच में हो गया. जी हां, शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड से इसलिए ब्रेकअप कर लिया क्योंकि उस लड़की का फोन होटल के वाईफाई से अपने आप कनेक्ट हो गया था. शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड पर धोखा देने का आरोप लगाया और उससे अपने रिश्ते को पीछे खींचते हुए अलग हो गया.
होटल के WiFi से अपने आप कनेक्ट हुआ गर्लफ्रेंड का फोन
महिला के अनुसार ये सारा ड्रामा तब शुरू हुआ जब वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ छु्ट्टियां मनाने एक होटल गई हुई थी. होटल में चेकइन के दौरान लड़की को अपनी फिजिकल आईडी खोजने में परेशानी हो रही थी. तभी डिजिटल आईडी के लिए उसने अपना फोन निकाला, तो उसमें होटल का वाईफाई अपने आप कनेक्ट हो गया था. इससे लड़के को शक हुआ कि लड़की इससे पहले भी होटल में रुकी है और उसके बाद सारा विवाद शुरू हो गया. महिला ने इस बात से बार बार इनकार किया कि वह इससे पहले कभी इस होटल में नहीं आई है, लेकिन वाईफाई वाले सवाल पर उसके पास जवाब नहीं था. लड़के ने इस काले सच को जानने के बाद लड़की से तुरंत रिश्ता खत्म कर दिया.
खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए महिला ने उठाया ये कदम
इन सब से परेशान होकर महिला ने घटना की जांच शुरू कर दी. उसे जल्द ही पता चला कि चोंगकिंग में एक अलग होटल, जहां वह काम करती थी और उसने होटल के समान ही वाईफाई नाम और पासवर्ड का इस्तेमाल किया था. उसके फोन ने संभवतः लॉगिन क्रेडेंशियल सेव किए थे और उसका फोन ऑटोमैटिक कनेक्ट हो गया था. इस बारे में उसने अपने एक्स से बात की लेकिन उसने कोई भी बात सुनने से मना कर दिया और उसे ब्लॉक कर दिया. इसके बाद महिला ने अपनी बेगुनाही साबित करने के अंतिम प्रयास में एक स्थानीय टीवी चैनल से संपर्क किया. वहां से एक रिपोर्टर उसके पूर्व कार्यस्थल पर गया और रिसेप्शन डेस्क पर वाईफाई से कनेक्ट हुआ. फिर, वे उस होटल में गए जहा घटना हुई थी और रिपोर्टर का फोन भी अपने आप कनेक्ट हो गया.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना का ये वीडियो देख दहल जाएगा दुश्मन, हर तरफ बरस रही है सिर्फ आग
यूजर्स ले रहे मजे
ऐसा करने से महिला की बेगुनाही साबित हो गई. हालांकि, उसने चैनल को बताया कि उसका अपने एक्स से सुलह करने का कोई इरादा नहीं है. सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ वैसे ही यूजर्स ने रिश्ते के मजे लेने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा...भाई ओयो गया था क्या. एक और यूजर ने लिखा...अगर लड़की की बेगुनाही साबित हो गई है तो रिश्ते को फिर से जोड़ लेना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....भाई भरोसा मत करना, ये बहुत चंट होती हैं, फिर से धोखा देगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















