फटी जींस में खड़ी लड़की ने रोका ई-रिक्शा, फिर बुजुर्ग के सामने करने लगी ऐसी शर्मनाक हरकत- वीडियो वायरल
कैमरा ऑन हुआ, गाना बजा, और लड़की शुरू हो गई. सड़क पर ही अश्लील डांस और लटके-झटकों की पूरी फुलटू परफॉर्मेंस के साथ. जिसके बाद ई रिक्शा वाले चाचा के एक्सप्रेशन देख आपका तो दिन ही बन जाएगा.

Trending Video: सोशल मीडिया की दुनिया कब क्या दिखा दे, किसे वायरल कर दे और किसे शर्मिंदा इसका कोई भरोसा नहीं. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप या तो हंस पड़ेंगे या माथा पकड़ लेंगे. मामला है एक छपरी लड़की का, जो किसी आम रीलबाज से कुछ अलग ही लेवल पर है. लड़की ने इस बार सारी हदें पार करते हुए मैन रोड पर एक ई-रिक्शा वाले चाचा को ही अपनी रील का ‘हीरो’ बना डाला. कैमरा ऑन हुआ, गाना बजा, और लड़की शुरू हो गई. सड़क पर ही अश्लील डांस और लटके-झटकों की पूरी फुलटू परफॉर्मेंस के साथ. जिसके बाद ई रिक्शा वाले चाचा के एक्सप्रेशन देख आपका तो दिन ही बन जाएगा.
ई रिक्शा वाले चाचा के साथ फ्लर्ट करने लगी रीलपुत्री
वीडियो में दिखता है कि लड़की जैसे ही चाचा की रिक्शा के पास पहुंचती है, वो उन्हें रोककर सीधे डांस करने लग जाती है. चाचा पहले तो कुछ समझ ही नहीं पाते, जैसे रील की दुनिया की यह हकीकत उनके लिए नई हो. लेकिन लड़की की बेबाकी और गाने पर उसका बिंदास अंदाज देखकर चाचा भी धीरे-धीरे मुस्कुराने लगते हैं. वो खुद को रोक नहीं पाते और तमाशा बिना टिकट देखने लगते हैं, मानो सड़क पर नहीं, किसी फिल्मी सेट पर आ गए हों.
ई रिक्शा वाले को ध्यान से देखना
— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) June 9, 2025
अगर इस ई रिक्शा वाले की जगह आप होते तो क्या करते? pic.twitter.com/IVUNB6xqXN
अक्सर वायरल होते हैं लड़की के वीडियो
बताया जा रहा है कि यह लड़की अक्सर ऐसे ही पब्लिक प्लेसेज पर जाकर लोगों को रोकती है और बिहारी लोक गीतों पर ऐसा डांस करती है, जिसमें शराफत से ज़्यादा ड्रामा होता है. इस बार ‘शिकार’ बने थे रिक्शा चाचा. लोग कह रहे हैं, "चाचा का तो आज भाग्य खुल गया!" लेकिन कई लोगों ने सवाल भी उठाए हैं. क्या ये पब्लिक फ्लर्ट और छपरी हरकतें अब सामान्य होती जा रही हैं? क्या इंटरनेट पर वायरल होने की भूख अब किसी भी मर्यादा की मोहताज नहीं रही?
यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर...'खान सर' ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीडियो को @Rupali_Gautam19 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...चाचा को तो मजा आ गया होगा. एक और यूजर ने लिखा...क्या फूहड़पना है, इन्हें बैन हो जाना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बेशर्म लड़की, थम जा अब तो. तेरे बाप की उम्र का है वो शख्स...
यह भी पढ़ें: सो रहे शख्स के पास से गुजर गई मौत, वीडियो देख दहल गया यूजर्स का दिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























