समंदर किनारे लड़की बना रही थी रील, तभी तेज लहर अपने साथ बहा ले गई, देखें वीडियो
Viral Video: कई बार रील बनाने के चक्कर में इस तरह के हादसे हो जाते हैं. जिनसे लोगों की जान तक खतरे में आ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Viral Video: सोशल मीडिया के इस दौर में आजकल लोग कोई भी चीज करें. उनको इस बारे में पोस्ट जरूर डालनी होती है. और जब से यूट्यूब में शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम में रील का ऑप्शन शुरू हुआ है. तब से तो लोगों ने हर चीज को लेकर छोटे-छोटे वीडियो बनाना शुरू कर दिया है. कई बार लोगों को यह ध्यान भी नहीं होता कि वह कहां खड़े हुए हैं. और किस जगह है. क्या वहां रील बनाई जानी चाहिए. कहीं इसके चलते उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हो सकती. बिना इसकी परवाह किये लोग रील बनाते है. और कई बार इस तरह के हादसे हो जाते हैं. जिनसे लोगों की जान तक खतरे में आ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां एक लड़की के साथ हो गया है खतलनाक हादसा. काफी वायरल हो रहा है वीडियो.
रील बनाने के चक्कर में बह गई लड़की
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की नजर आ रही है. जो समंदर किनारे चट्टानों के बीच में खड़े होकर रील बनाती हुई दिखाई दे रही है. लड़की चट्टानों के बीच खड़ी है. तो दूर से कोई मोबाइल लेकर उसका वीडियो बना रहा है. लड़की को जरा भी अंदाजा नहीं होता कि अगर वहां कोई तेज लहर आई तो लड़की के साथ क्या होगा.
यह भी पढ़ें: भाई पिछले जनम में तोता थे क्या? इंसानों की तरह बात करने लगा कौआ, यूजर्स बोले- 'वाकई कलयुग आ गया है'
लड़की पोज दे रही होती है. इतने में एक तेज लहर आती है. और लड़की के गर्दन तक पानी आ जाता है. लड़की डिस्बैलेंस हो जाती है और गिर जाती है. देखने से लगता है कि लड़की तेज बहाव के साथ बह जाती है. हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
रील बनाने के चलते जिंदगी की रील डिलीट हो गई 🤔🤔 pic.twitter.com/Pj4m7YkL5l
— TANVIR RANGREZ (@virjust18) April 4, 2025
यह भी पढ़ें: एक किलो दूध में दो किलो पानी? चाय वाले के खिलाफ पुलिस थाने पहुंच गया शख्स, वायरल हो गया वीडियो
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @virjust18 नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है "सब लोग आजकल आसमान में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर उड़ रहे हैं" एक और यूजर में कमेंट किया है "नहीं रील बनाने के चक्कर में जिंदगी डिलीट हो गई" एक अन्य यूजर ने लिखा है "रील के चक्कर में बहुत हादसे हो रहे हैं"
यह भी पढ़ें: बस यही बाकी रह गया था...इस शहर में चलने लगी Smooch Cab, OYO से सस्ते में मिल रही फुल प्राइवेसी! मामला वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















