भाई पिछले जनम में तोता थे क्या? इंसानों की तरह बात करने लगा कौआ, यूजर्स बोले- 'वाकई कलयुग आ गया है'
दावा किया जा रहा है कि पालघर की रहने वाले मंगल्या मुक्ने को जब यह कौआ मिला था तो यह काफी छोटा था और घायल था. उन्होंने इसका इलाज कराया, तब से यह कौआ उन्हीं के घर में रहता था.

Viral Video: आपने तोते को इंसानों की तरह बोलने के कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो तूफान मचा रहा है उसे देखकर आपके दिमाग के तार हिल जाएंगे और शरीर में झन्नाहट महसूस होगी. वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पालघर में एक कौआ इंसानों की तरह बात करता है. वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक कौआ के इंसानों की तरह बोलने का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कौआ तोते की तरह इंसानों की भाषा में बात करता है. कौए को सुनकर ऐसा लगता है कि जैसे ये इंसानी शब्द बोल रहा हो. यूजर्स इस वीडियो को देखकर पूछ रहे हैं कि भाई पिछले जन्म में तोता थे क्या?
वीडियो में पापा-पापा बोल रहा कौआ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र के पालघर के गारगांव का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि यहां रहने वाले मंगल्या मुक्ने को जब यह कौआ मिला था तो यह काफी छोटा था और घायल था. उन्होंने इसका इलाज कराया, तब से यह कौआ उन्हीं के घर में रहता था. चौंकाने वाली बात यह है कि कौआ पिछले एक महीने से बोलने भी लगा है. वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, यह कौआ पापा, चाचा जैसे शब्द बहुत साफ बोलता है.
ये तो विलक्षण और अद्भुत है।
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) April 1, 2025
पालघर जिले के वाडा तालुका के बहुत दूर-दराज के इलाके गारगांव गांव में एक कौवा बच्चे की तरह बातचीत करता है...
तीन साल पहले पेड़ के नीचे गिरा कौवे का लगभग पंद्रह दिन पुराना बच्चा 12वीं की बच्ची तनुजा मुकाने घर लाई।
तनुजा के परिवार वालों ने इस कौवे को… pic.twitter.com/Wb2GwBJvsr
यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स
सोशल मीडिया पर यह वीडियो कई हैंडल से पोस्ट किया गया है, जिसे कई लोगों ने लाइक किया है और शेयर किया है. यूजर्स इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये कलयुग है भाई कुछ भी हो सकता है यहां. एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसा लग रहा है जैसे कौआ पापा पापा बोल रहा हो. एक यूजर ने लिखा, पापा ड्रम में हैं कौआ बेटा. एक अन्य यूजर ने लिखा, संगत का असर तो होता ही है,शायद इसी वजह से ये भी बोल पा रहा है,वेदों में तो काकभुसुंडि जी का वर्णन है.
यह भी पढ़ें: अब लग रहा है कलयुग आ ही गया है...कब्र के ऊपर लड़का-लड़की कर रहे थे ऐसा काम, यूजर्स का घूम गया दिमाग
Source: IOCL























