बस यही बाकी रह गया था...इस शहर में चलने लगी Smooch Cab, OYO से सस्ते में मिल रही फुल प्राइवेसी! मामला वायरल
आप जब कैब बुक कराएंगे तो ड्राइवर आपसे पूछेगा कि आपको कितनी देर का समय चाहिए. टाइम बताने के बाद ड्राइवर धीरे-धीरे ड्राइव करेगा, जिससे आपको अपना प्राइवेट समय बिताने का पूरा मौका मिले.

Smooch Cab Service: सोचिए आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं और कैब बुक करते है. सोचते हैं कि कार की बैक सीट पर थोड़ा रोमांस भी हो जाएगा, लेकिन जैसे ही कार में बैठते हैं वहां लिखा मिलता है कि 'कृपया यहां रोमांस न करें', ऐसी सिचुएशन में किसी का भी खून जल जलना लाजमी है.
हालांकि, अब कपल्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरू की एक स्टार्टअप कंपनी ने स्मूच कैब सेवा शुरू की है, जिसमें आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपनी मर्जी से प्राइवेट समय बिता सकते हैं. इस कैब में आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा, यानी न तो आपको कोई टोकेगा और न ही ड्राइवर मिरर से आप पर नजर रखेगा.
कैब ड्राइवर को भी नहीं होगी कोई जल्दी
दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने इस कैब में लोगों के प्राइवेट समय का पूरा ध्यान रखा है. यानी कि आप जब कैब बुक कराएंगे तो ड्राइवर आपसे पूछेगा कि आपको कितनी देर का समय चाहिए. टाइम बताने के बाद ड्राइवर धीरे-धीरे ड्राइव करेगा, जिससे आपको अपना प्राइवेट समय बिताने का पूरा मौका मिले. दावा किया जा रहा है कि कैब में प्राइवेसी का इतना ध्यान रखा गया है कि अगली और पिछली सीट के बीच में एक पर्दा भी लगाया गया है और कैब की खिड़कियां भी ऐसी होंगी, जिससे कोई बाहर से आपको देख न सके.
महंगा है पर अच्छा है!
कपल्स की प्राइवेसी के लिए OYO रूम्स जैसी सुविधा मौजूद है, लेकिन यह थोड़ा महंगा सौदा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरू में शुरू हुई Smooch Cab सर्विस OYO के मुकाबले काफी सस्ती है और अच्छी है. इस टैक्सी में बस आपसे आपकी लोकेशन तक पहुंचने और आपके बताए टाइम के हिसाब से थोड़ा ज्यादा चार्ज किया जाता है.
We spotted a Smooch Cab by @SchmoozeX??????!!!😭
— Anushka (@Kulfei) March 31, 2025
I can’t tell what happened inside but I'd give it a 10/10 for privacy😂 pic.twitter.com/qs6X4h9vv2
यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स
सोशल मीडिया पर स्मूच कैब सर्विस को लेकर कई तरह के पोस्ट किए गए हैं. जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि इस दावा पूरी तरह से फर्जी है और लोगों को अप्रैल फूल बनाया गया है, तो वहीं कुछ लोग भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए इस कैब सेवा का विरोध कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह अप्रैल फूल कैंपने है, कंटेंट राइटर्स को प्रशंसा मिलनी चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या ड्राइवर हेडफोन पहनकर ड्राइविंग करेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह गैरकानूनी है.
यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक आना पक्का है! घर के अंदर फ्रिज पर बैठा था शेर, देखते ही अटक गई सांसें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















