कर्नाटक के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के टॉयलेट में नहीं हैं दरवाजे, तस्वीरें हो रहीं वायरल
Karnataka Girls Hostel: कर्नाटक में सरकारी व्यवस्था की कलई खुली. बच्चियों के लिए बनाए गए सरकारी गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में दरवाजे तक नहीं. वायरल हो रहा है मामला.

Karnataka Girls Hostel: दुनिया जहां आज आधुनिकता के ऊंचे-ऊंचे मुकाम छू रही है. लोग अपने-अपने घरों में विश्व स्तरीय सुविधाएं ले रहे हैं. नई-नई तकनीकों ने लोगों के काम करने के तरीकों को बिल्कुल बदल के रख दिया है. तो वहीं आज भी भारत में कई जगहों पर लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए मोहताज है. सोशल मीडिया पर आपको आए दिन इस तरह की कई खबरें देखने को मिल जाती है.
हाल ही में कर्नाटक से ऐसी ही एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां बच्चियों के लिए बनाए गए गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में दरवाजे तक नहीं है. इतना ही नहीं यह हॉस्टल प्राइवेट नहीं बल्कि सरकारी हॉस्टल है. बावजूद इसके सुविधाओं की इतनी अनदेखी अपने आप में व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े करती है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह मामला.
गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में दरवाजे तक नहीं
सरकारों का काम होता है. अपने नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाना. जो जिम्मेदारी सरकारों को दी जाती है उन्हें पूरा करना. लेकिन सरकार ही जब खाना पूर्ति पर उतर आए तो फिर क्या ही कहने. एक और जहां कर्नाटक में बेंगलुरु भारत का आईटी हब बनकर उभर रहा है. तो वहीं दूसरी ओर लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं.
यह भी पढे़ं: शिकारी खुद हो गया शिकार, खाने के चक्कर में कुएं में गिर गया टाइगर- वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में जब उत्तर कर्नाटक के कोप्पल जिले में समग्र शिक्षा डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर एच अंजिन्पपा ने कोप्पल तालुक के बेटागेरी में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का दौरा किया तो हैरान रह गए. इस गर्ल हॉस्टल का हाल इतना बेहाल था कि यहां की टॉयलेट में दरवाजे तक नहीं थे.
यह भी पढे़ं: ये शौक तो जानलेवा है! नशे की आदि महिला ने मकड़ी के जहर का लगाया इंजेक्शन, उसके बाद जो हुआ कांप जाएगी रूह
दिए गए कार्यवाई के आदेश
हॉस्टल की टॉयलेट में दरवाजे तो क्या बाथरुम में भी दरवाजे नहीं थे. तो इसके अलावा भी वहां रहने वाली बच्चियों को पानी पीने के लिए भी ट्यूबवेल का पानी इस्तेमाल करना पड़ रहा था. इसके अलावा बच्चियों के कमरों की खिड़कियों में जालियां तक नहीं थी. जिस वजह से उन्हें वहां रहने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस पूरी व्यवस्था के लिए स्कूल की मुख्य शिक्षाओं को जिम्मेदार ठहराया गया है. और लापरवाही के चलते जन शिक्षा उपनिदेशक ने शिक्षिका के निलंबन की कार्रवाई करने का आदेश भी दे दिया है.
यह भी पढ़ें: क्लासरूम में स्टूडेंट से शादी रचाने का वीडियो हुआ था वायरल, अब महिला प्रोफेसर ने खुद दे दिया इस्तीफा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























