'लड़की छेड़ना पाप है, पुलिस हमारी बाप है...' थाने में कुटाई के बाद नारे लगाते दिखे मनचले, वीडियो वायरल
लड़की जो अपने चाचा के साथ जा रही थी उसे कुछ छपरियों ने छेड़ा और जब चाचा ने विरोध किया तो चाचा को भी बुरी तरह से पीट डाला. वीडियो तेजी से वायरल है जिस पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

छपरी और दबंगों के आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सड़क पर अकेले चलने वाली लड़की तो सेफ थी नहीं लेकिन अब परिवार के साथ जा रही लड़की को भी मनचले परेशान करने लगे हैं. इतना ही नहीं, जब लड़की के परिवार वाले इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो परिवार के साथ बीच सड़क मारपीट भी की जाती है.
छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ गया भारी... लड़की के चाचा को मनचलों ने पीटा pic.twitter.com/Y61H1QOYLU
— Sambhava (@isambhava) February 12, 2025
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि एक लड़की जो अपने चाचा के साथ जा रही थी उसे कुछ मनचलों ने छेड़ा और जब चाचा ने विरोध किया तो चाचा को भी बुरी तरह से पीट डाला. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है, जिस पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
लड़की छेड़ी, विरोध करने पर चाचा को जमकर पीटा
मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी का बताया जा रहा है जहां कुछ छपरियों ने पहले तो चाचा के साथ जा रही लड़की को छेड़ा और जब चाचा ने इसका विरोध किया तो उन्होंने चाचा को भी नहीं छोड़ा और बुरी तरह से उनकी पिटाई कर दी. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने मनचलों को उन्हीं की भाषा में जवाब देकर खूब रगड़ा और ऐसी अक्ल ठिकाने लगाई कि अब किसी को छेड़ने से पहले शायद हजार बार सोचें. छपरियों को मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ा और वीडियो में किए गए दावे के मुताबिक उनकी खूब सेवा की जिसके बाद उनका जुलूस निकाला गया जिसमें उनसे नारे लगवाए गए...लड़की छेड़ना पाप है, पुलिस हमारी बाप है.
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) February 12, 2025
पुलिस ने कर दिया पक्का इलाज!
लड़की छेड़कर खुद को तीस मार खां समझ रहे छपरियों को पुलिस ने पहचान करके पकड़ा और उनकी थाने में खूब सेवा की. जिसके बाद अधमरे होकर ये लड़के थाने से बाहर निकले और अपनी गलती पर पछतावा करते हुए माफी मांगते दिखाई दिए. वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा गया..."मध्य प्रदेश पुलिस ने छपरियों का अच्छे से इलाज किया है,यह छोटी-छोटी हाइट के छपरी भी बहुत गंद फैला रहे हैं. चाचा के साथ कोचिंग जा रही छात्रा को छेड़ा था, जब चाचा ने उसका विरोध किया तो इन मनचलों ने चाचा को जमकर पीटा था.
यह भी पढ़ें: कार सवार ने डिलीवरी बॉय को मारा धक्का! गुस्साए लड़के ने बरसा दिए 25 थप्पड़, देखें वीडियो
यूजर्स ने लिए मनचलों के मजे
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बहुत अच्छा किया, इन लफंगो को ऐसे ही तोड़ना था. एक और यूजर ने लिखा...लड़की छेड़ने वालों का तुरंत इलाज होना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इनके मां बाप को सोचना चाहिए, किस तरह की परवरिश की है.
यह भी पढ़ें: उड़ान के 24 घंटे बाद भी लैंड नहीं किया प्लेन! खोजने में एयरलाइन के छूटे पसीने, खबर जान हैरान रह जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























