फेयरवेल स्पीच देते वक्त 20 साल की छात्रा को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही हुई मौत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Girl Heart Attack Viral Video: एक 20 साल की छात्रा फेयरवेल स्पीच दे रही होती है और इतने में से हार्ट अटैक आ जाता है. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.

Girl Heart Attack Viral Video: जिंदगी कब किस कहां ले जाए कुछ नहीं कह सकते. लोग सालों की प्लानिंग कर लेते हैं. और भरोसा अगले पल का ही नहीं होता. इस अनिश्चितताओं भरी जिंदगी में अक्सर आपको इस तरह की चीजें नजर आ जाती है. जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाते हैं. पिछले कुछ समय से देखा जाए तो हार्ट अटैक की घटनाएं काफी बढ़ चुकी है. जहां लोग कई बार कोई खेल खेलते हुए.
कई बार स्टेज पर डांस करते हुए. तो कई बार घोड़ी पर बैठे दूल्हे को, तो शादी की स्टेज पर खड़े आशीर्वाद देते लोगों को हार्ट अटैक आया है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जहां एक 20 साल की छात्रा फेयरवेल स्पीच दे रही होती है और इतने में से हार्ट अटैक आ जाता है. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
फेयरवेल स्पीच देते हुए आया हार्ट अटैक
पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक के बड़े ही अजीब और अलग तरह के मामले देखने को मिले हैं. जहां लोगों को अचानक से हार्ट अटैक आ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में कॉलेज की फेयरवेल स्पीच के दौरान का है. जहां 20 साल की एक लड़की फेयरवेल स्पीच दे रही है.
यह भी पढ़ें: एक किलो दूध में दो किलो पानी? चाय वाले के खिलाफ पुलिस थाने पहुंच गया शख्स, वायरल हो गया वीडियो
लड़की हंसते हुए अपनी फेयरवेल स्पीच दे रही है. इसी दौरान उस एकदम से हार्ट अटैक आता है. वह अचानक से स्टेज पर गिर जाती है. लड़की के पास में ही बैठा हुआ एक शख्स तुरंत उठकर लड़की की हेल्प करने जाता है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस घटना का वीडियो.
20 वर्षीय छात्रा की हार्ट अटैक से मौत। यह बहुत ही भयावह स्थिति है। आजकल छोटे बच्चों को हार्ट अटैक आना भी एक आम बात हो गई। #HEARTatTRACK #student #speakingmytruth @JaikyYadav16 pic.twitter.com/qff4692zjJ
— Keshav Chouhan (@keshavc001) April 6, 2025
यह भी पढ़ें: बस यही बाकी रह गया था...इस शहर में चलने लगी Smooch Cab, OYO से सस्ते में मिल रही फुल प्राइवेसी! मामला वायरल
नहीं बचाई जा सकी लड़की की जान
हार्ट अटैक आने के बाद स्टेज पर छात्रा जब गिर गई. तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस लड़की का नाम वर्षा बताया जा रहा है. 8 साल की उम्र में वर्षा की हार्ट सर्जरी हुई थी. लेकिन पिछले कई सालों से वह सामान्य जिंदगी की रही थी और दवाएं भी नहीं ले रही थी. डॉक्टर के मुताबिक स्पीच के दौरान हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हुई.
यह भी पढ़ें: समंदर किनारे लड़की बना रही थी रील, तभी तेज लहर अपने साथ बहा ले गई, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























