फ्लाइट लेट हुई तो एयर होस्टेस पर बुरी तरह से भड़का शख्स, मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, देखें वीडियो
यह हंगामा कथित रूप से मुंबई से कतर जाने वाली फ्लाइट के लेट होने पर किया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स जोर जोर से लेडी स्टाफ पर भड़क रहा है तो वहीं लेडी स्टाफ काफी सहमा हुआ दिखाई दे रहा है.
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन आपको कोई न कोई हंगामा देखने को मिल जाता है. कभी सड़क पर तो कभी रेलवे स्टेशन पर तो कभी बस में. मेट्रो और फ्लाइट भी कलेश से अछूती नहीं है. हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री जोरदार हंगामा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह हंगामा कथित रूप से मुंबई से कतर जाने वाली फ्लाइट के लेट होने पर किया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स जोर जोर से लेडी स्टाफ पर भड़क रहा है तो वहीं लेडी स्टाफ काफी सहमा हुआ दिखाई दे रहा है.
ग्राउंड स्टाफ पर भड़के 300 यात्री
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कथित तौर पर मुंबई एयरपोर्ट का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मुंबई से कतर जाने वाली फ्लाइट सुबह 3 बजकर 55 मिनट पर रवाना होनी थी, जो 5 घंटे लेट हो गई. इसके बाद यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने एयरपोर्ट पर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे के दौरान एक शख्स काफी ज्यादा उग्र हो गया और बुरी तरह से महिला स्टाफ पर चिल्लाने लगा.
शख्स ने कहा कि तुम्हारा हमेशा का यही होता है, हम 5 घंटे से इंतजार कर रहे हैं और तुम 5 घंटे से 10 मिनट के राग अलाप रहे हो. इसके बाद शख्स के साथ वाली महिला उन्हें चेतावनी देते हुए कहती है कि ये तुम्हारे आखिरी 10 मिनट हैं, इसके बाद हम तुम्हें बताएंगे. बताया गया कि प्लेन में आई किसी तकनीकी समस्या के चलते फ्लाइट लेट हुई.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Video: क्या लैपर्ड बनेगा रे तू...तेंदुए के साथ गिलहरी ने खेला ऐसा खेल, वीडियो देखकर लोग भी हैरान
इससे पहले भी आई है शिकायत
इंडिगो फ्लाइट की खराब सर्विस की शिकायत अक्सर सोशल मीडिया पर लोग करते रहते हैं. कभी खाने को लेकर कलेश होता है तो कभी खराब इंटीरियर से यात्री परेशान हो जाते हैं. सीटों को लेकर भी फ्लाइट में अक्सर मारा मारी देखने को मिलती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के यात्रियों के बीच जमकर हंगामा हुआ था और दोनों पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली थी.
यह भी पढ़ें: 10 तक नहीं गिन पाएंगे, उससे ही पहले ढह गया भरा-पूरा घर, बिहार का यह वीडियो देख निकल पड़ेंगे आंसू
यूजर्स ने यूं दिए रिएक्शन
वीडियो को ghantagram_memes नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इन्हें ठीक से सबक सिखाओ, ये हमेशा धोखा देते हैं. एक और यूजर ने लिखा...ग्राउंड स्टाफ की क्या गलती है, आप उच्च अधिकारियों को बोलें. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इंडिगो फ्लाइट से कभी सफर मत करो.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 16 साल की उम्र में 23 नंबर के जूते पहनता है ये लड़का, हाथों को देखकर तो हैरान रह जाएंगे आप