Video: 30 साल बाद अपनी फेवरेट टीचर को देखकर इमोशनल हुई फ्लाइट अटेंडेंट, दौड़कर पहुंच गई गले लगाने
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक फ्लाइट अटेंडेंट 30 साल बाद अपनी पसंदीदा टीचर से प्लेन में मिलती है. वीडियो में उसकी प्रतिक्रिया देखकर आप भी भावुक हो सकते हैं.

Trending Teacher Video: पढ़ाई के दिनों में कोई न कोई टीचर हर स्टूडेंट का फेवरेट बन जाता है. जब स्टूडेंट, स्कूल-कॉलेज से निकल जाता है तब उसके लिए सब कुछ बस यादें बनकर तरह जाती हैं. टीचर नए स्टूडेंट की जिंदगी संवारने में मसरूफ हो जाते हैं और स्टूडेंट भी अपने भविष्य को बनाने में लग जाते हैं. ऐसे में एक दूसरे से मिल पाना नामुमकिन सा हो जाता है, लेकिन तब कैसा लगेगा जब अचानक वही टीचर सालों बाद आपको कहीं मिल जाए? जाहिर सी बात है आप भी बहुत इमोशनल हो जायेंगे जैसे ये महिला हो गई है.
सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट अटेंडेंट का 30 साल बाद प्लेन में अपनी पसंदीदा टीचर को स्पॉट करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है जो यूजर्स का दिल जीत रहा है. वीडियो में एक फ्लाइट में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट काम करने वाली महिला को एक उड़ान के दौरान अपने शिक्षक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए दिखाया गया है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
इमोशनल से भरी है ये क्लिप
वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा पोस्ट किया गया था जिसकी आईडी केओना थ्रैशर नाम से बनी हुई है. हालाँकि, क्लिप ने, इंस्टा पेज गुडन्यूज़ मूवमेंट पर फिर से पोस्ट किए जाने के बाद लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. क्लिप के साथ एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, "फ्लाइट अटेंडेंट लोरी इस महीने की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर अपनी पसंदीदा शिक्षिका सुश्री ओ'कोनेल से मिलीं." क्लिप में स्टूडेंट की खुशी देखते बनती है जो अपने टीचर को देखकर काफी भावुक हो जाती है और रोने भी लगती है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















