Video: फ्लेमिंगो पक्षी का खूबसूरत वीडियो हो रहा है वायरल, आप भी देखिए
Viral Flamingo Video: ग्रीस में फ्लेमिंगो पक्षियों के एक समूह का नदी पार करने का वीडियो वायरल हुआ है, जो यूजर्स को मंत्रमुग्ध कर रहा है.

Trending Flamingo Bird Video: ऑनलाइन कुछ ऐसे खूबसूरत वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिनको देखकर समझ में आता है कि उस वीडियो बनाने वाले ने कितनी मेहनत की होगी इसको कैप्चर करने में. फोटोग्राफर क्रिस्टोस कपौलस ने कई राजहंसों को एक जलाशय पार करते हुए कैप्चर किया है, जिसका वीडियो आईपीएस अधिकारी ने रीट्वीट किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में आप कुछ फ्लेमिंगो के एक समूह को जल निकाय को पार करते हुए देख सकते हैं. ये सभी एक ट्राइएंगल बनाकर और एक दूसरे के बढ़िया तालमेल बनाकर चले जा रहे हैं, जो देखने में बेहद हसीन लगता है. फ्लेमिंगो पक्षी के इस खूबसूरत वीडियो को देखकर किसी का भी दिन बन जाएगा. आप भी देखिए.
वीडियो देखिए:
In nature, nothing is perfect and everything is perfect💕
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 31, 2022
🎥 IG: chris_kap.21 pic.twitter.com/41CjCURIy0
वायरल है ये खूबसूरत वीडियो
फ्लेमिंगो का समूह जलाशय पार करता हुआ वीडियो में नजर आता है जो बेहद हसीन लगता है. इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने लिखा है कि, "प्रकृति में, कुछ भी संपूर्ण नहीं है और सब कुछ संपूर्ण है." वीडियो को अब हजारों व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को फोटोग्राफर क्रिस्टोस कपोलस ने कैप्चर किया है जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी खूबसूरती की वजह से धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है जिसकी वजह से ये वीडियो वायरल (Viral Video) भी तेजी से हो रहा है. ये वीडियो यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. प्रकृति की सुंदरता को दर्शाता ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें: Video: मुर्गे को मार रहा था लड़का, तुरंत मिला कर्मों के फल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























