Fighter Jet Crash: एयर शो के दौरान क्रैश हुआ विमान, जान बचाने के लिए कूदे लोग... फिर हुआ जोरदार ब्लास्ट, देखिए पूरा VIDEO
Fighter Jet Crash: एक एयर शो के दौरान अचानक विमान में धमाका होता है जिसके बाद उसमें सवार पायलट और बैक सीटर पैराशूट की मदद से नीचे आ जाते हैं. दोनों एक झील में नीचे उतरे.

Fighter Jet Crash Viral Video: कई बार खराब मौसम की वजह से प्लेन क्रैश हुए हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इस बीच अमेरिका से एयर शो का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल यहां एयर शो के दौरान जेट क्रैश हो गया.
उस जेट में दो लोग सवार थे जो बाल-बाल बचे. वीडियो में नजर आ रहा है कि रिहायशी इलाके के ऊपर से उड़ान भरते समय पायलट और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति जेट से बाहर निकल आए और अपने-अपने पैराशूट खोल लिए. यह वीडियो काफी खतरनाक है.
उड़ते विमान से कूदे दो शख्स
इससे पहले आपने एयर शो के दौरान स्टंट करने के कई वीडियो देखे होंगे. लोग स्काई डाइविंग कर अलग-अलग तरह से स्टंट कर एडवेंचर का मजा लेते हैं. यह वीडियो थंडर ओवर मिशिगन एयर शो का है जिसमें नजर आ रहा है कि समुद्र के ऊपर एक जेट में अचानक धमाका होता है जिसके बाद उसमें सवार पायलट और एक अन्य शख्स बाहर निकाल जाते हैं और अपने-अपने पैराशूट की मदद से नीचे आ जाते हैं. वहीं वह जेट कुछ दूर जाकर रिहाइशी इलाके में ब्लास्ट कर जाता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि उस विमान के ब्लास्ट के बाद पूरा इलाका धुआं-धुआं हो जाता है.
On August 13th local time, a fighter jet malfunctioned during an aerial performance at the 25th Michigan Thunder Air Show, causing the pilot to parachute and the plane to crash into a parking lot. pic.twitter.com/fKLIR9PDXj
— Akin💯 (@ics923) August 14, 2023
Father and son witness a ‘MiG-23’ fighter jet crash into an empty field next to their apartment building during a Michigan air show..!! pic.twitter.com/7augGi6iV2
— Joshua Rodriguez (@Joshuajered) August 14, 2023
पार्किंग से टकराकर विमान हुआ ब्लास्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान से पैराशूट के सहारे नीचे आने वाले दोनों शख्स बेलेविले झील में उतरे. दोनों ही शख्स सुरक्षित हैं और एहतियात के तौर पर उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. बताया गया कि दुर्घटना से पहले पायलट और बैक सीटर सफलतापूर्वक विमान से बाहर निकल गए. वहीं दोनों शख्स के कूदने के बाद विमान ने अपार्टमेंट परिसर की पार्किंग में खाली पड़े वाहनों को टक्कर मारी. वहीं इस एयर शो और अपार्टमेंट परिसर में कोई भी घायल नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: अचानक घर के नीचे से खिसकने लगी जमीन, चीख-पुकार के बीच दब गई कई जिंदगियां, हिमाचल से सामने आया खौफनाक VIDEO
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























