जिया हो बिहार के लाला! फर्जी थाने में चल रही थी ट्रेनिंग और नौकरी के नाम पर वसूली, लोग पीट रहे माथा
दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 तक लोगों को ट्रेनिंग करवाई गई और उनसे पैसे भी लिए गए. इस तरह बहुत से लोगों से ठगी कर ली गई है. अब मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग हैरानी जताते दिखाई दे रहे हैं.

Trending News: बिहार के पूर्णिया जिले से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने कथित तौर पर एक नकली थाना (पुलिस स्टेशन) जैसा ऑफिस खोल लिया और लोगों से कहा कि वे उन्हें नौकरी दिलवा सकते हैं. इस काम के लिए उन्होंने मोहनी पंचायत में एक कैंप ऑफिस बनाया था. यहां पर लोगों को बताया गया कि उन्हें बिहार ग्राम रक्षा दल और होम गार्ड में भर्ती किया जाएगा. लोगों से कहा गया कि पहले थोड़ी ट्रेनिंग करनी होगी, फिर नौकरी पक्की कर दी जाएगी. इस बहाने दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 तक लोगों को ट्रेनिंग करवाई गई और उनसे पैसे भी लिए गए. इस तरह बहुत से लोगों से ठगी कर ली गई है. अब मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग हैरानी जताते दिखाई दे रहे हैं.
फर्जी थाना बनाकर लोगों से की ठगी
बिहार के पूर्णिया जिले के कसबा थाना इलाके में मोहनी पंचायत के एक स्कूल मध्य विद्यालय, बेतौना में दिसंबर 2024 में एक बैनर लगाया गया. इस बैनर पर लिखा था... "बिहार राज्य दलपति और ग्राम रक्षा दल." इसके नाम पर वहां करीब एक महीने तक कुछ लोगों को ट्रेनिंग दी गई. अब बात करते हैं कि ग्राम रक्षा दल और दलपति असल में करते क्या हैं.
ये लोग गांवों में जब कोई बड़ी परेशानी आती है जैसे आग लगना, बाढ़ आना, बीमारी फैलना या कहीं बहुत भीड़ हो जाने पर मदद करते हैं. इनकी ड्यूटी होती है गांव में शांति बनाए रखना और लोगों की मदद करना. इस काम के लिए 18 से 30 साल तक के लड़कों और लड़कियों को चुना जाता है.
पुलिस ने किया इनकार
इस बार इसी नाम पर लोगों को फंसाकर फर्जी ट्रेनिंग दी गई और नौकरी के नाम पर ठग लिया गया. जब लोगों को इसका पता लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की जिसके बाद जिले के एसपी कार्तिकेय के. शर्मा का कहना है कि ऐसा कोई नकली थाना नहीं बनाया गया था. उन्होंने बताया कि ग्राम रक्षा दल में वैसे भी पंचायती राज विभाग के तहत 30 दिन की ट्रेनिंग होती है. इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी राहुल कुमार साह खुद ग्राम रक्षा दल से जुड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें: इन्हें भी निबंध लिखना पड़ेगा... स्कूल की ड्रेस में थार चलाते दिखे बच्चे, वायरल रील देखकर आग बबूला हुए लोग
यूजर्स हुए हैरान
सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ वैसे ही लोगों ने इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा...बेरोजगारी और गरीबी बहुत बुरी चीज है. एक और यूजर ने लिखा...क्या दिमाग लगाया है, वैसे भी खाली दिमाग शैतान का घर ही तो होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये बिहार है भाई, कब ठग लिए जाओगे ये पता भी नहीं लगेगा.
यह भी पढ़ें: प्रदर्शन कवर कर रही ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर को लगी पुलिस की गोली, कैमरे पर कैद हुई दर्दनाक घटना
Source: IOCL






















