रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियोे
Ahmedabad Rath Yatra Elephants Viral Video: अहमगाबाद में रथ यात्रा के दौरान दो हाथी हुए बेकाबू. लोगों में मची अफरा-तफरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो.

Ahmedabada Rath Yatara Elephants Viral Video: त्योहारों का माहौल हो, भक्ति का सागर उमड़ा हो और रथ यात्रा निकली हो, तो शहर की रफ्तार थम जाती है. अहमदाबाद की सड़कों पर आज कुछ ऐसा ही नज़ारा था, जहां भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा के दौरान चारों तरफ श्रद्धा और उत्साह का माहौल था.
लेकिन इसी बीच हाथी बेकाबू हो गए. जिसने पूरे माहौल को अचानक बदल दिया. जहां लोग दर्शन के लिए उमड़े थे. वहां कुछ ही पलों में अफरा-तफरी मच गई. बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग जान बचाकर गलियों की ओर दौड़ते नजर आए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग दंग हैं.
रथ यात्रा में बेकाबू हुए हाथी
अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकल रही थी. वहां बहुत से लोगों की भीड़ भी जमा थी इस रथ यात्रा को देखने के लिए तभी खड़िया गोलावड़ के पास रथ यात्रा में शामिल एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया. इसके बाद देखते ही देखते श्रद्धा का माहौल अफरा-तफरी में बदल गया. भारी भीड़ और शोरगुल से घबराए हाथी को काबू में लाना आसान नहीं था.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में मम्मी-पापा को देखकर एयर होस्टेस ने किया ये काम, देख कर आंखें खुशी से हो जाएंगी नम
लोग गलियों में दौड़ते दिखे, कोई वीडियो बना रहा था तो कोई जान बचा रहा था. रथ यात्रा के दौरान हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अचानक से हाथी बेकाबू हुए और भगदड़ और चीख पुकार मच गई. खूब वायरल हो रहा है वीडियो.
VIDEO | Gujarat: Chaos erupted during the Jagannath Rath Yatra in Ahmedabad as elephants went out of control and trampled people. Further details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/sEIiYhXmt6
यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो
ज्यादा नुकसान नहीं हुआ
अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान बहुत से लोगों की भीड़ सड़क पर मौजूद थी. और ऐसे में हाथियों का बेकाबू हो जाना. लोगों के लिए बहुत जानलेवा साबित हो सकता था. राहत की बात यह रही कि इस घटना में सिर्फ एक व्यक्ति ही घायल हुआ जिसे तुरंत ही अस्पताल में पहुंचा दिया गया. थोड़ी ही देर में बेकाबू हाथियों पर काबू पा लिया गया था. जिसके कुछ देर बाद ही रथ यात्रा को दोबारा चालू कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: और बना लो व्लॉग...कैमरे पर वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी महिला तभी हुआ कुछ ऐसा की अटक गई सांसे, वायरल हो रहा वीडियो
Source: IOCL





















