Trending: फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल, आप कितने अंक देंगे?
सोशल मीडिया पर यूजर्स को लीक से हटकर कुछ लगा, बस फिर क्या. धड़ाधड़ शेयर होने लगता है. इन दिनों कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बुजुर्ग महिला अंग्रेजी में फर्राटेदार बोल रही हैं. अगर आप भी वीडियो देखेंगे तो हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे.

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला का अंग्रेजी बोलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. महिला वीडियो में इतनी फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही हैं कि वायरल होने के साथ बड़ी तादाद में यूजर्स इसे शेयर करने लगे. यहां तक कि शेयर करने वालों में एक से बढ़कर एक दिग्गज हस्ती शामिल हैं.
वीडियो शेयर करनेवालों में आईपीएस से लकर भारतीय वन सेवा के अधिकारी शामिल हैं. बुजुर्ग महिला की अंग्रेजी बोलने की स्टाइल यूजर्स को खूब भा रही है. आईपीएस अधिकारी ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "आप स्पोकेन इंग्लिश टेस्ट के लिए बूढ़ी महिला को 10 में से कितना नंबर देना चाहएंगे ?" कुछ यूजर्स ने तो उनकी तुलना कांग्रेस नेता शश थरूर से भी कर डाली. वीडियो में बुजुर्ग महिला को अंग्रेजी में महात्मा गांधी के बारे में बताते हुए सुना जा सकता है.
How many marks out of 10 for the old lady for this spoken English Test? pic.twitter.com/QmPSEd4o0L
— Arun Bothra (@arunbothra) March 1, 2020
महिला गांधी को दुनिया के महान लोगों में से एक बताते हुए हिंदू और मुसलमान दोनों से प्यार करनेवाला बताती हैं. साथ ही उसे एक दूसरी क्लिप में राजीव गांधी के बारे में बोलते हुए सुना जा सकता है.
Ye Rajiv gandhi ke baare me Must watch ????@priyankac19 @priyankagandhi @rssurjewala @sakshijoshii @INCHaryana @INCIndia @INCIndiaLive pic.twitter.com/8y0MDPlyxs
— Vijay Gill / विजय गिल ???????????????????????? (@vijaygillnit) March 1, 2020
38 सेकंड के वीडियो में अंग्रेजी बोलते वक्त बुजुर्ग महिला का आत्मविश्वास और स्टाइल गजब का लग रहा है. उनकी फर्राटेदार अंग्रेजी को सुनकर कोई नहीं कह सकता कि महिला ग्रामीण परिवेश से संबंध रखती होंगी. उनके वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 1 मार्च से अबतक इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. जबकि 15 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.
Sooryavanshi Trailer Review: नजर आई अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी के जबरदस्त एक्शन की शानदार झलक
BirthDay Special: 30 साल के हुए टाइगर श्रॉफ, एक्शन की दुनिया में बनाई अलग पहचान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















