आखिर क्या होने वाला है? जगन्नाथ मंदिर की पताका ले उड़ा बाज, वीडियो देखकर हैरान रह गए लोग
Viral Video: वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इसे भगवान जगन्नाथ की कोई लीला मान रहे हैं.

Trending Video: ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा एक अनोखा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बाज मंदिर के शिखर पर लगे पवित्र ध्वज को अपने पंजों में पकड़कर उड़ता नजर आता है. यह नजारा देख श्रद्धालु हैरान रह गए, क्योंकि जगन्नाथ मंदिर का ध्वज रोजाना विशेष विधि से बदला जाता है और इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे में एक पक्षी जब झंडा उड़ाकर ले जाए तो लोगों के बीच चर्चा आम हो ही जाती है. अब ये लोगों के बीच कौतूहल और आशंका का विषय बन गया है.
जगन्नाथ मंदिर के गुंबद से कपड़ा ले उड़ा बाज
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इसे भगवान जगन्नाथ की कोई लीला मान रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे किसी आने वाले शुभ या अशुभ संकेत से जोड़कर देख रहे हैं. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर JagannathFlag और ViralBirdVideo जैसे हैशटैग्स के साथ हजारों लोग इस पर अपने विचार साझा कर रहे हैं. फिलहाल मंदिर प्रशासन ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन स्थानीय पुजारियों का कहना है कि यह एक सामान्य प्राकृतिक घटना हो सकती है, जिसे अंधविश्वास से जोड़ना उचित नहीं होगा. फिर भी श्रद्धालुओं की भावनाओं और मंदिर की परंपरा को देखते हुए यह घटना चर्चा का विषय बन गई है.
What is going to happen?
— Woke Eminent (@WokePandemic) April 13, 2025
Eagle takes away flag from Jagannath Temple pic.twitter.com/0AzUZb1uDE
यह भी पढ़ें: गजब टोपीबाज बॉयफ्रेंड है... गर्लफ्रेंड को गिफ्ट भेजकर लिया ब्रेकअप का बदला, मजेदार है मामला
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
वीडियो को @WokePandemic नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लेकिन लोग कहते हैं कि मंदिर के ऊपर तो परिंदे नहीं उड़ते. एक और यूजर ने लिखा...सब भगवान की लीला है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....मंदिर के ऊपर इस तरह से कपड़ा लेकर जाना शुभ संकेत हो सकता है.
यह भी पढ़ें: OYO रूम का दरवाजा रह गया खुला, मेट्रो स्टेशन से चिल्लाकर बोले लोग- ‘भाई गेट तो लगा ले...’ वायरल हुआ वीडियो
Source: IOCL






















