गजब टोपीबाज बॉयफ्रेंड है... गर्लफ्रेंड को गिफ्ट भेजकर लिया ब्रेकअप का बदला, मजेदार है मामला
BF Sent Gift For His Ex As Break Up Revenge: एक बॉयफ्रेंड का जब ब्रेकअप हुआ. तो वह उसे बर्दाश्त नहीं कर पाया. उसने अपनी गर्लफ्रेंड से बदला लेने के लिए उसे लगातार 4 महीने तक गिफ्ट भेजे. पढ़ें पूरी खबर.

BF Sent Gift For His Ex As Break Up Revenge: जब भी कोई रिश्ते में होता है और उसका ब्रेकअप हो जाता है. तो उसका दिमाग पर भी बहुत गहरा असर पड़ता है. इंसान के सोचने समझने की शक्ति कमजोर हो जाती है. नहीं ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. बल्कि कुछ लोगों की हरकतें देखकर ऐसा कहा जा सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अजीब तरह का मामला सामने आया है.
जहां एक बॉयफ्रेंड का गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हुआ. तो वह उसे बर्दाश्त नहीं कर पाया. और अपनी गर्लफ्रेंड से बदला लेने के लिए उसे लगातार 4 महीने तक गिफ्ट भेजें. अब आप सोच रहे होंगे गिफ्ट भेज कर भला कैसे कोई बदला ले सकता है. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
गर्लफ्रैंड को गिफ्ट भेज के लिया बदला
जब किसी का किसी से ब्रेकअप होता है. तो लोग क्या करते हैं. दुख मनाते हैं, सैड सॉन्ग सुनते हैं, रोते हैं. हर वह काम करते हैं. जिससे उनका दुख थोड़ा हल्का होता है. लेकिन पश्चिम बंगाल के इस शख्स ने ब्रेकअप के बाद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जो किया वह जानकर आप कह उठेंगे गजब टोपीबाज बॉयफ्रेंड है. वेस्ट बंगाल के एक लड़के का जब अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हुआ.
यह भी पढे़ं: 1000 दिनों तक महिला को आते रहे पीरियड्स, डॉक्टर भी पता नहीं कर पाए वजह और फिर एक दिन....
तो वह उससे इतना आहत हो गया कि उसने ब्रेकअप का बदला लेने के लिए अगले 4 महीनों तक गर्लफ्रेंड के एड्रेस पर लगातार गिफ्ट भेजे. इसमें खास बात यह थी कि इस बॉयफ्रेंड ने सभी गिफ्ट कैश ऑन डिलीवरी भेजें यानी कि अगर गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट लेना हो. तो उसके लिए उसे पैसे चुकाने पड़ेंगे. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह मामला.
यह भी पढे़ं: पाकिस्तान के नाइट क्लब में अचानक डांस करने लगीं करीना कपूर, वीडियो देख हर कोई हैरान
गर्लफ्रेंड ने पुलिस में कराई शिकायत दर्ज
गर्लफ्रेंड को जब पता लगा उसके बॉयफ्रेंड ने यह सब उससे ब्रेकअप का बदला लेने के लिए गया है. तब गर्लफ्रेंड ने पुलिस थाने में अपने एक्स बॉयफ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. 25 साल के सुमन सिकदर नाम के इस लड़के को बिधाननगर पुलिस ने अरेस्ट किया. बॉयफ्रेंड ने इस बात को कबूला कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड से बदला लेने के लिए यह सब किया. बता दें चार महीनों के अंतराल में इस सनकी बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को तकरीबन 300 ऑनलाइन कैश ऑन डिलीवरी गिफ्ट भेजे.
यह भी पढे़ं: चलती ट्रेन से फोन खींच रहा था चोर, लोगों ने खिड़की से लटकाकर बना दिया चमगादड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















