कुत्तों को वैक्सीन लगाने की निंजा टेक्निक! शख्स का वीडियो हो रहा जमकर वायरल
डॉग स्क्वाड ने आवारा कुत्तों को वैक्सीन लगाने के लिए निंजा टेक्निक का इस्तेमाल किया जिसे देखकर पहले तो कई लोग दंग रह गए. बाद में हकीकत पता चलने पर मंजर कुछ और ही था.

Trending Video: कुत्तों को वैक्सीन लगाना उतना मुश्किल नहीं होता जितना मुश्किल होता है आवारा कुत्तों को वैक्सीनेट करना. इस काम में जोखिम काफी रहता है, क्योंकि कुत्तों को जब पकड़ा जाता है तो वो खुद को डिफेंड करने के चक्कर में आक्रामक हो जाते हैं और किसी को भी आसानी से नुकसान पहुंचा सकते हैं. इन्हीं सब के बीच इजिप्ट में एक डॉग स्क्वाड ने आवारा कुत्तों को वैक्सीन लगाने के लिए निंजा टेक्निक का इस्तेमाल किया जिसे देखकर पहले तो कई लोग दंग रह गए, लेकिन बाद में हकीकत पता चलने पर मंजर कुछ और ही था. अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कुत्तों को अनोखे तरीके से लगाई गई वैक्सीन
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स के बीच बहस छेड़ दी. वीडियो में एक शख्स को सड़कों पर आराम कर रहे आवारा कुत्तों पर गोली चलाने के लिए एक बड़े ब्लू डार्ट का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. पहले तो यह यह तरीका लोगों को क्रूर लगा, लेकिन इसकी वास्तविकता अलग थी. यह वास्तव में सड़क के कुत्तों को पकड़े बिना उन्हें टीका लगाने का एक तरीका था जब लोगों को इसका पता लगा तो वो खुद टीका लगाने में साथ देने लगे.
कथित तौर पर मिस्र से लिए गए इस वीडियो में "रिमोट ड्रग डिलीवरी" नामक एक तकनीक दिखाई गई है, जो खुले में घूमने वाले जानवरों को टीके और दवाइयां देने में मदद करती है. यह टैक्निक मनुष्यों और जानवरों दोनों के लिए चोट लगने के जोखिम को कम करती है और साथ ही बड़ी संख्या में कुत्तों का टीकाकरण करने की अनुमति देती है.
Vaccinating street dogs via blow-dart in Egypt pic.twitter.com/8u6Yw0D9VV
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) March 26, 2025
क्यों जरूरी था ऐसा करना
हालांकि, लोगों की राय इसमे भी बंटी हुई थी. कुछ लोगों ने इसे कुत्तों के लिए इसे "निर्दयी और जबरदस्ती" पाया, जबकि कुछ ने इसे कुत्तों की रक्षा करने का "कम दर्दनाक" तरीका माना. इस बहस ने एक जरूरी सवाल ये उठाया. क्या दया और सहानुभूति पहले आनी चाहिए, या एक इस तरह से कुत्तों की रक्षा के लिए ये सब किया जाना ठीक है. हालांकि सोशल मीडिया पर चर्चा इस बात पर जारी है कि कुत्तों को वैक्सीन लगाना उनकी और लोगों की दोनों की रक्षा करता है.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये तरीका अपनी जान बचाने के लिए तो सही है, लेकिन कुत्तों को इस तरह से अचानक डराना ठीक नहीं. एक और यूजर ने लिखा...अगर तुम्हें कोई अचानक आकर इंजेक्शन लगा दे तो? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जियो, क्या खूब काम कर रहे हो.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















