पुरानी स्कूटर से बनाया ऐसा देसी जुगाड़, चुटकियों में भारी बोरियां चढ़ गईं ऊपर, Video देखिए
Viral Video: पुराने बजाज स्कूटर को बिजली की चरखी के रूप में इस्तेमाल करने वाले मजदूरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वाहवाही लूट रहा है. इस देसी जुगाड़ के वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

Trending Desi Jugad Video: ऐसा कहा जाता है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है और जीवन को आसान बनाने के लिए नई-नई तकनीक विकसित की जाती हैं. ऐसे में जुगाड़ तकनीक भी बहुत देखने को मिलती है और कुछ ऐसे-ऐसे देसी जुगाड़ के वीडियो ऑनलाइन सामने आते हैं, जिनको देखकर लोगों की रचनात्मकता और बुद्धि की जमकर तारीफ करने का मन करता है. ऐसा ही एक वीडियो कंस्ट्रक्शन साइट का वायरल हुआ है, जिसमें एक पुराने बजाज स्कूटर को इलेक्ट्रिक चरखी में बदल दिया गया है.
वायरल हो रहे इस देसी जुगाड़ के वीडियो में आप देखेंगे कि कंस्ट्रक्शन मजदूर, एक पुराने बजाज स्कूटर को इलेक्ट्रिक चरखी में बदल देते हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक पुराने बजाज स्कूटर को बिजली की चरखी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. एक बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है और बालू सीमेंट ऊपर वाले माले तक पहुंचाए जाने के लिया इस स्कूटर का सहारा लिया जा रहा है. अब आप सोचेंगे कि कैसे तो आप खुद ये वीडियो देख लीजिए.
वीडियो देखिए:
Even Bajaj could never have imagined, how this scooter could be used other than driving on the roads..... pic.twitter.com/EctbS0QWvr
— Pankaj Parekh (@DhanValue) December 3, 2022
क्या है ये जुगाड़..
वायरल वीडियो में एक आदमी को बिना पहिए वाले एक पुराने स्कूटर पर बैठा देखा जा सकता है. एक निर्माणाधीन इमारत की तीसरी मंजिल के ऊपर एक भारी सफेद बोरी को खींचा जा रहा है. एक आदमी गतिहीन स्कूटर के एक्सीलेटर को घुमाता है, और पहिए की जगह रस्सी की चरखी को जोड़ दिया गया है, जिससे ये बोरी बंधी है और ऊपर की ओर खींचती चली जाती है. इस वीडियो में इस जुगाड़ू मशीनरी के क्लोज-अप एंगल को पूरी तरह से कैप्चर किया है.
वायरल हो रहा है वीडियो
ट्विटर यूजर पंकज पारेख ने 3 दिसंबर को इस देसी जुगाड़ के वीडियो शेयर किया है. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "यहां तक कि बजाज ने भी कभी कल्पना नहीं की होगी कि सड़कों पर ड्राइविंग के अलावा इस स्कूटर का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है." शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस दिलचस्प वीडियो को 590 लाइक्स मिल चुके हैं और लगभग 26 हजार व्यूज के साथ ये वीडियो इंटरनेट पर धीरे धीरे वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
हाथी की मूर्ति के नीचे फंस गया भक्त, पब्लिक बोली- इतनी ओवर भक्ति भी ठीक नहीं...!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















