Watch: रूह अफजा मैगी के बाद मार्केट में आई कोका-कोला मैगी, यूजर्स भड़के
Trending News: रूह-अफजा मैगी के बाद सोशल मीडिया पर अब कोका-कोला मैगी काफी सुर्खियां बटोर रही है. जिसे यूजर्स बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे, कुछ यूजर्स इसे जहर तक बता रहे हैं.

Trending News in Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर फ्यूजन फूड्स की भरमार देखी जा रही है. तेजी से बदल रहे जमाने के साथ कुछ अलग करने की चाह में रेस्टोरेंट ओनर या फिर स्ट्रीट हॉकर पूरी तरह से अलग लोकल डिशेश को आपस मे जोड़ दे रहे हैं. कई बार इन आइडियाज को सक्सेस मिल जाती है. तो वहीं कई बार यह मुंह के बल धड़ाम से गिरते देखे जाते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. साथ ही लंबे समय तक यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं.
कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर को मैगी के साथ रूह-अफजा मिलाकर बनाते देखा गया था. वहीं अब गाजियाबाद का स्ट्रीट फूड विक्रेता कोका-कोला के साथ नए एक्सपेरिमेंट करते देखा गया था. जिसमें वह कोका-कोला से मैगी बनाते दिख रहा है. जिसे देखे सोशल मीडिया यूजर्स काफी परेशान दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
हमारे देश में मैगी के लवर्स हर शहर के हर कोने में मिल जाएंगे. कुछ लोग इसे सादा ही खाना पसंद करते हैं तो कुछ इसे आमतौर पर सीजनल सब्जियों के साथ खाना पसंद करते हैं. वहीं हाल के दिनों में सभी की पसंदीदा मैगी के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किए जा चुके हैं. वहीं कोका-कोला के साथ हुए एक एक्सपेरिमेंट को देख यूजर्स काफी भड़के दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Watch: ट्रक ड्राइवर ने किया खतरनाक स्टंट, कार सवार लोगों की बची जान, वीडियो वायरल
वीडियो में स्ट्रीट फूड विक्रेता को एक पैन में कुछ तेल और सब्जियां डालते देखा जा रहा है, जिसे पकाने के लिए वह उसमें कोका-कोला की एक छोटी बोतल को पलट देता है. इसके बाद वह उसमें मैगी को डालकर पकाता दिख रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2 लाख 28 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं, वहीं 8 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे पसंद किया है.
इसे भी पढ़ेंः Watch : 4 साल के बच्चे ने मैडम के कहने पर गाया 'गुलाबी आंखें' सॉन्ग, परफॉर्मेंस देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने
Source: IOCL





















