Video: मौत से लड़कर नदी पार करते गांववालों का वीडियो वायरल, कंधों पर बैठकर स्कूल जाते हैं बच्चे
Viral Video: बारिश के समय में कुछ गांव ऐसे है जहां स्कूल जाने के लिए बच्चों को खतरनाक रास्तों को पार करना पड़ता है. जिससे प्रशासन और नेताओं की लापरवाही दिखाती है. देखिए वायरल वीडियो.

Development fail: यह तस्वीर किसी फिल्म की नहीं, बल्कि हमारे देश की सच्चाई है. एक पिता अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए उन्हें पीठ पर बांधकर नदी पार कर रहा है. यह कहानी किसी एक गांव की नहीं, बल्कि उन सैकड़ों गांवों की है, जहां आज भी लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाईं.
पिता नदी पार करवाकर बच्चों को भेजता है स्कूल
घटना एक ऐसे गांव की है जहां स्कूल जाने के लिए कोई पुल या पक्का रास्ता नहीं है. गांव के लोगों को रोज नदी पार करनी पड़ती है. खासकर बरसात के मौसम में यह रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है. इस वीडियो में देखा गया कि एक पिता ने अपने बच्चों को पीठ पर बांध रखा है और नदी के तेज बहाव को पार कर रहा है. साथ में एक और व्यक्ति बच्चों के बैग पकड़कर साथ चल रहा है. अगर वह मदद नहीं करता तो पिता को बच्चों के साथ बैग भी उठाना पड़ता.
यह केवल स्कूल जाने की बात नहीं है. गांव में अगर कोई बीमार पड़ जाए, तो उसे भी ऐसे ही नदी पार कर अस्पताल ले जाना पड़ता है. कई बार लोग समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण अपनी जान भी गंवा देते हैं. लेकिन इनकी तकलीफ किसी को नहीं दिखती न स्थानीय नेताओं को, और न ही प्रशासनिक अधिकारियों को.
लोग जान जोखिम में डालकर जाते है गांव
हर चुनाव में नेता वोट मांगने तो जरूर आते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद गांव की हालत देखने कोई नहीं आता. अगर जिम्मेदार लोग समय रहते कदम उठाते, तो शायद आज इन 200 से ज्यादा लोगों को रोज-रोज अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार नहीं करनी पड़ती.
यह घटना सिर्फ एक पिता की मजबूरी नहीं, बल्कि सिस्टम की विफलता का आईना है. अब समय आ गया है कि ऐसे गांवों की आवाज सुनी जाए और जरूरी सुविधाएं जल्द से जल्द पहुंचाई जाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को पढ़ाई और जिंदगी के लिए इतना संघर्ष न करना पड़े.
ये भी पढ़ें-
Video: हल्का होने जा रहा था शख्स, कमोड से निकल आया किंग कोबरा, वीडियो देख आ जाएगा पसीना!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















