Video: हल्का होने जा रहा था शख्स, कमोड से निकल आया किंग कोबरा, वीडियो देख आ जाएगा पसीना!
Jharkhand Viral Video: झारखंड के पाकुड़ में एक घर के बाथरूम में कमोड से कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद स्नेक रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा. देखें वायरल वीडियो.

Jharkhand News: झारखंड के पाकुड़ जिले में एक बेहद चौंकाने वाली और डराने वाली घटना सामने आई है. महेशपुर थाना क्षेत्र के एक घर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बाथरूम के कमोड से एक जहरीला कोबरा सांप निकलता हुआ देखा गया. यह घटना विनोद भगत नामक व्यक्ति के घर की है.
कमोड से कोबरा सांप बाहर निकलता दिखा
जानकारी के अनुसार, विनोद भगत रोज की तरह सुबह के समय अपने बाथरूम में गए थे. जैसे ही उन्होंने कमोड की तरफ देखा, तो वहां से एक लंबा और खतरनाक कोबरा सांप धीरे-धीरे बाहर निकलता दिखा. यह नजारा देख विनोद घबरा गए और तुरंत बाथरूम से बाहर निकलकर शोर मचाया. शोर सुनकर घर के बाकी सदस्य भी वहां पहुंचे और सभी के होश उड़ गए.
वायरल वीडियो झारखंड के पाकुड़ जिले का है. यहां एक घर के बाथरूम में कमोड से कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. pic.twitter.com/gQ9ADyRd2Z
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 31, 2025
घरवालों ने तुरंत दरवाजा बंद कर दिया और वन विभाग व स्थानीय स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना दी. थोड़ी ही देर में सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञ वहां पहुंचे और काफी सावधानी से उस कोबरा को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि कोबरा पूरी तरह से जहरीला था और अगर समय रहते उसे नहीं पकड़ा जाता, तो किसी बड़ी अनहोनी की आशंका हो सकती थी.
वन विभाग ने कोबरा को सुरक्षित पकड़ कर छोड़ा
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में अक्सर सांप छिपने की जगह ढूंढते हैं और इसी दौरान वे पानी के पाइप या टॉयलेट के रास्ते घरों में घुस जाते हैं. इस घटना के बाद इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं. सभी लोगों को बाथरूम इस्तेमाल करने से पहले सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. वन विभाग ने कोबरा को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें-
Video: बलिया में धरने पर बैठी महिलाओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां, इलाके में तनाव, वीडियो वायरल
Source: IOCL





















