Chile President Gabriel Boric Dog: चिली के नए राष्ट्रपति का कुत्ता सोशल मीडिया पर करता है चैटिंग, मीडिया को देता है इंटरव्यू
Trending News: चिली के नए राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक (Gabriel Boric ) का कुत्ता पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है. वह चैट करता है और इंटरव्यू भी देता है. ये हैं इस कुत्ते के कारनामे.

Trending News: कुत्ते (Dog) समझदार और बहुत तेज होते हैं, ये तो आपने कई बार सुना होगा. लेकिन क्या ये कभी सुना है कि कोई कुत्ता इंटरव्यू (Interview) दे और किसी देश के राष्ट्रपति (President) के कुत्ते से चैटिंग भी करे. सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये सच है. यह कुत्ता चिली के नए राष्ट्रपति (Chili New President) गैब्रियल बोरिक (Gabriel Boric ) का है. पिछले कुछ दिनों से वह लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. चलिए आपको बताते हैं इस कुत्ते के कारनामों के बारे में विस्तार से.
सोशल मीडिया (Social Media) पर स्टार है यह कुत्ता
दुनियाभर की मीडिया (Media) में सुर्खियां बटोर रहे इस कुत्ते का नाम है ब्राउनी (Brownie). यह चिली के नए राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक का पालतू कुत्ता है. रिपोर्ट के मुताबिक, गैब्रियल ने ब्राउनी का इंस्टाग्राम (Instagram) पर अकाउंट भी बना रखा है. वह देखते ही देखते सोशल मीडिया (Social Media) पर स्टार (Star) बन गया है. उसके 3 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स (Followers) हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के कुत्ते से चैट
पिछले दिनों इसने अर्जेंटीना (Argentina) के राष्ट्रपति के कुत्ते Dylan से चैट भी की है. चैट (Chat) का यह पोस्ट (Post) सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral) हो रहा है. इस संबंध में जो पोस्ट वायरल हो रहा है, उसमें लिखा है कि, ‘हम आपस में बात करके इस दुनिया को और बेहतर बनाएंगे’.
बता दें कि अर्जेंटीना के राष्ट्रपति का कुत्ता Dylan भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है, लेकिन ब्राउनी ने फॉलोवर्स के मामले में उसे पीछे छोड़ दिया है. उसने ब्राउनी को बधाई भी दी है. चिली के राष्ट्रपति ने चुनाव में जीत के बाद ही ब्राउनी का इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया था. ब्राउनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक फोटो में एक मॉर्निंग शो में इंटरव्यू देता भी दिख रहा है.
कौन हैं गैब्रियल बोरिक (Gabriel Boric)
गैब्रियल चिली के नए राष्ट्रपति हैं, ये तो हमने आपको पहले ही बता दिया है. 35 साल के गैब्रियल 19 दिसंबर 2021 को चिली के नए राष्ट्रपति बने थे. वह 35 साल के हैं और चिली के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति बने हैं. उनकी जीत से देश में वामपंथ का परचम लहराया है. उन्होंने चुनाव में 55 साल के जोस एंतानियो को हराया था. वह पहली बार 2014 में चुनाव लड़कर कांग्रेस में पहुंचे थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























