तेरा ध्यान किधर है, असली टैलेंट इधर है! राजू से भी जबरदस्त पत्थर बजाकर वायरल हुआ लड़का- देखें वीडियो
गाने की हर बीट पर वो पत्थर बजा रहा है और उसकी आवाज सीधे दिल को छू रही है. लोग कह रहे हैं "राजू तो बस शुरुआत था, ये लड़का तो कमाल है." वीडियो देखकर आप भी अपनी कुर्सी छोड़ ताली बजाने लगेंगे.

सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई नया चेहरा छा जाता है. लेकिन जब टैलेंट दिल से निकला हो, तो वो सीधा रूह तक पहुंचता है. ऐसा ही कुछ हुआ है एक वीडियो के साथ जो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक साधारण सा लड़का अपने हाथों में पत्थर के दो टुकड़े लेकर ऐसे गा रहा है, जैसे सुरों का देवता उसके अंदर उतर आया हो. गाने की हर बीट पर वो पत्थर बजा रहा है और उसकी आवाज सीधे दिल को छू रही है. लोग कह रहे हैं "राजू तो बस शुरुआत था, ये लड़का तो कमाल है." वीडियो देखकर आप भी अपनी कुर्सी छोड़ ताली बजाने लगेंगे.
वायरल राजू को छोड़ इस लड़के की तारीफ करने लगे लोग
वीडियो में दिख रहा लड़का कहीं सड़क किनारे बैठा है. उसके हाथ में कोई महंगे इंस्ट्रूमेंट नहीं, सिर्फ पत्थर के दो टुकड़े हैं. लेकिन जैसे ही वो गाना शुरू करता है, माहौल बदल जाता है. पत्थरों से वो बीट बना रहा है और साथ में गा भी रहा है. सुर में, ताल में, पूरे आत्मविश्वास के साथ. सुनने वालों को लगता है जैसे किसी म्यूजिक स्कूल से ट्रेनिंग लेकर आया हो. ये वीडियो देखने के बाद कई लोग पुराने वायरल स्टार राजू को याद कर रहे हैं, जिसने "रकीबों संग मेरे" गाना पत्थर बजाकर गाया था. लेकिन इस नए लड़के ने तो सबको चौंका दिया है. उसकी परफॉर्मेंस देख लोग कह रहे हैं “राजू तो बस यूं ही वायरल हो गया था, असली टैलेंट तो इसमे है.”
राजू कलाकार तो गलती से वायरल हो गया
— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) July 16, 2025
असली टैलेंट तो इधर है
इस बच्चे की तरह कोई नहीं बजा पाएगा pic.twitter.com/v2WHuz40LR
टैलेंट किसी बड़े स्टूडियो का मोहताज नहीं
वीडियो को लेकर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और अब कई म्यूजिक पेज और यूट्यूब चैनल इस लड़के की तलाश में जुट गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि उसे मंच मिलना चाहिए, उसकी आवाज में सच्चाई है, संघर्ष है और सुर की पूरी समझ. यह वीडियो न सिर्फ एंटरटेन करता है, बल्कि याद दिलाता है कि टैलेंट किसी महंगे स्टूडियो का मोहताज नहीं होता. बस जरा सा मौका चाहिए और थोड़ी सी पहचान. उम्मीद की जा रही है कि ये लड़का भी अब जल्द ही अपने हुनर की बदौलत एक नई उड़ान भरेगा.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ...
यूजर्स ने की आगे ले जाने की मांग
वीडियो को @Rupali_Gautam19 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...राजू कलाकार ट्रेंड हो सकता है, लेकिन असली सुर और ताल तो इस बच्चे के हाथों में है. एक और यूजर ने लिखा...ये तो काफी अलग अलग तरह से बजा रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों को आगे लाने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो...गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























