स्टेज पर लड़कियों के साथ डांस कर रहा था बेटा, डंडा लेकर आ गई मां और फिर...देखें वीडियो
स्टेज पर लड़कियों के साथ डांस कर रहा था लड़का तभी अचानक से वहां मां हाथ में डंडा लेकर पहुंच गई. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.

सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के वीडियो अक्सर वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इन वीडियो में अलग-अलग लोग अलग-अलग तरह की हरकतें नजर आ जाते हैं. इनमें से कुछ वीडियो मज़ेदार होने के साथ-साथ चौंका भी देते हैं. ऐसा ही एक इन दिनों वीडियो सामने आया है जिसमें स्टेज पर डांस चल रहा था और माहौल पूरी तरह एंजॉयमेंट से भरा हुआ था.
लोगों की भीड़ मौजूद थी सभी तालियां बजाकर डांस का मज़ा ले रहे थे. तभी अचानक वहां जो हुआ कि उसने पूरे माहौल को ही बदल दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों के इस पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.
मां ने झाड़ू से उतारा डांस का भूत
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव में चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान एक लड़का स्टेज पर चढ़कर दो लड़कियों के साथ डांस करने लगता है. वह पूरे मजे में थिरक रहा होता है और भीड़ भी तालियां बजाकर उसका हौसला बढ़ा रही होती है. तभी अचानक उसकी मां हाथ में डंडा लेकर वहां पहुंच जाती है.
यह भी पढ़ें: झूठी अमीरी दिखा पहले फंसाया बॉयफ्रेंड फिर उसे ठगों को बेच आई ये लड़की- इंटरनेट पर मच रहा बवाल
मां को देखते ही लड़के के चेहरे से हंसी गायब हो जाती है और वह डर के मारे स्टेज से कूदकर भागने लगता है. लेकिन मां उसे डंडा मारते हुए पकड़ लेती है और जबरदस्ती घर की तरफ ले जाती है. यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर मजे ले रहे हैं.
वायरल हो गया ये लड़का!!
— Gajanan Lokhande (@lok62678) September 3, 2025
स्टेज पर का रहा था डांस जैसे ही माँ ने देखा की बच्चा गलत राश्ते पर जा रहा है उसे तुरंत रोका I
और डंडे से मारते हुए घर ले गई, माँ के प्रति उस बच्चे मे सम्मान कुछ ना कहते हुए वहां से चुपचाप चला गया I pic.twitter.com/UWCc6cEctU
यह भी पढ़ें: सड़क पर लगा जाम तो स्कूटी को कंधे पर उठाकर निकला शख्स- वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
लोग ले रहे हैं मजें
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @lok62678 नाम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1.26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों के तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'माँ के सामने कौन राजा है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'हमारी माँ हमें बिगड़ता हुआ नहीं देख सकती...और हम बच्चे अपनी माँ की आज्ञा का अपमान नहीं कर सकते..' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है 'मां डर गई होंगी कि आवेश के आके शादी वगैरह न करले.'
यह भी पढ़ें: Video: ऐसी दर्दनाक मौत भगवान किसी को न दें! ट्रक से कुचल गया बाइकवाले का सिर, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























