सड़क किनारे मोमोज खा रहा रहे शख्स की चोरों ने तोड़ी चैन! लूट का तरीका देख हैरान रह जाएंगे आप, देखें वीडियो
दावा है कि नोएडा के सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 क्यू ब्लॉक स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स के पास मोमोज खा रहे एक इंजीनियर को बाइक सवारों ने बड़ी चालाकी से अपनी शिकार बना लिया.

Trending Video: चेन स्नेचिंग हो या फिर खुली लूट. ये कल्चर आजकल भारत के हर शहर की सड़कों पर आम हो गया है. चेन लूटने की वारदातों को तो अब दिनदहाड़े अंजाम दिया जाने लगा है. सोने की चेन तो छोड़ ही दो, नकली चेन पहनकर भी बाहर निकलना अब खतरे से खाली नहीं लगता है. ऐसे में चेन लूटने की एक और वारदात इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. शेयर किए जा रहे वीडियो में मोमोज की दुकान पर मोमोज खा रहे शख्स के गले से दो लोग कितनी आसानी से चेन तोड़कर ले गए, आप देखेंगे तो खुद हैरान रह जाएंगे. घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा की बताई जा रही है.
मोमोज की दुकान से शख्स के गले से चेन लूट ले गए बदमाश
दरअसल, दावा है कि नोएडा के सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 क्यू ब्लॉक स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स के पास मोमोज खा रहे एक इंजीनियर को बाइक सवारों ने बड़ी चालाकी से अपनी शिकार बना लिया. वारदात के वक्त बदमाश पहले तो इंजीनियर के पीछे आकर बाइक रोकते हैं फिर उनमें से एक बदमाश बाइक से उतरकर शख्स की रेकी करने लग जाता है. जैसे उसे लगता है कि शख्स का ध्यान बंट गया है वो उसके गले से चेन लूटकर वहां से फरार हो जाते हैं. जिसके बाद इंजीनियर बाइक के पीछे भागता है लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगती. घटना 19 मार्च 2025 रात साढ़े 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है. पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
A man was eating momos at a shop, Two snatcher's came there. They stood calmly and Observed his activities, As soon as they got the chance, they Snatched a gold chain from his neck and ran away, Noida UP
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 22, 2025
pic.twitter.com/P6nPxL3hNF
दिल्ली के रहने वाले हैं ललित कुमार
आपको बता दें कि हादसे का शिकार हुए शख्स का नाम ललित कुमार बताया जा रहा है जो कि दिल्ली के कोंडली के रहने वाले हैं और नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं. वह 19 मार्च को परिवार के साथ रात करीब साढ़े 10 बजे नोएडा के सेक्टर 12 में मोमोज खाने गए थे तभी उनके साथ ये घटना घट गई.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कितने अच्छे लोग हैं, पहले मोमोज खाने दिए फिर टेंशन दिए. एक और यूजर ने लिखा....इन लोगों को बीच चौराहे बेल्ट ट्रीटमेंट दिया जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लोगों को मेहनत करके कमाने में कितना जोर आता है, उसकी मेहनत की कमाई एक झटके में लूट ले गए.
Source: IOCL






















