बंदूकबाज भाभी ने बीच हाईवे काटा बवाल, हाथ में असला लेकर बनाई रील हो रही जमकर वायरल
भाभी हरे रंग की साड़ी और काले ब्लाउज में सड़क के बीचोंबीच धमाकेदार ठुमके लगाती दिख रही हैं और वो भी हाथ में बंदूकनुमा हथियार लेकर. भाभी का ये रौला इतना जबरदस्त है कि देखने वाले सन्न रह गए.

अब तक आपने शादी-ब्याह में भाभियों को डांस करते देखा होगा, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें भाभी का स्टाइल एकदम हटके है. सिर पर पल्लू नहीं, हाथ में असला है. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक भाभी हरे रंग की साड़ी और काले स्लीवलेस ब्लाउज में सड़क के बीचोंबीच धमाकेदार ठुमके लगाती दिख रही हैं, वो भी हाथ में बंदूकनुमा हथियार लेकर. भाभी का ये रौला इतना जबरदस्त है कि देखने वाले पहले तो सन्न रह गए, फिर बोले “भाभी तो रील छोड़, फुल रिवॉल्वर मोड में हैं.”
हाथ में असला लेकर भाभी ने हाईवे पर मचाया भौकाल
वीडियो में देखा जा सकता है कि खुला आसमान, चौड़ी सड़क और ट्रैफिक की परवाह किए बिना एक महिला, जो भाभी स्टाइल में पूरी तैयार है, मस्ती में झूम रही है. लेकिन खास बात ये कि हाथ में कोई डांडिया या पंखा नहीं, बल्कि एक हथियार है जो उनके पूरे डांस को एक अलग ही लेवल पर ले जाता है.भाभी का डांस कोई आम नाच नहीं, उसमें एक दबंगई, एक रौब और जबरदस्त कॉन्फिडेंस झलकता है. हरे रंग की साड़ी, काले स्लीवलेस ब्लाउज और खुले बालों के साथ वो जब कैमरे की तरफ देखती हैं, तो लगता है जैसे कहीं की बाहुबली हो. वीडियो में बैकग्राउंड में गाना बज रहा है और भाभी पूरी एनर्जी के साथ डांस कर रही हैं.
दीदी का रील अलग है, फुल भौकाल के साथ हाईवे पर राइफल लहरा रही हैं. कन्नौज हाइवे पर माहौल बना है.#कन्नौज pic.twitter.com/Q9T3Rjmlrp
— Suhail Azad (@suhailazad01) July 9, 2025
दिल्ली-कानपुर हाईवे का बताया जा रहा वीडियो
वीडियो कानपुर-दिल्ली हाईवे का बताया जा रहा है. हालांकि भाभी के हाथ में जो असला है, वो असली है या नकली इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन लोगों की दिलचस्पी सिर्फ डांस में नहीं, भाभी के कॉन्फिडेंस में है. और वो भी सड़क के बीचोबीच, बिना झिझक, बिना डर के. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग तरह तरह के रिएक्शन भाभी के स्टाइल को लेकर दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाभी के हाथ में जो असला है वो किसी की जान ले सकता है. एक और यूजर ने लिखा...भाभी तो दबंग निकली. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....एक्शन कब लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL