किसी नेता के अंदाज में पोस्टर रिलीज कर दी नौकरी की जानकारी, प्रोफेसर का अनोखा तरीका खूब हो रहा वायरल
Professor Viral Post: सोशल मीडिया पर लोग इस तरह के अनोखे पोस्ट को लेकर खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जब भी मेरी नौकरी लगेगी तो मैं भी इसी अंदाज में लोगों को बताऊंगा.

Professor Viral Post: सोशल मीडिया लोगों के लिए एक ऐसा जरिया बन गया है, जिससे वो अपनी जिंदगी में हो रही हर चीज की जानकारी तमाम दुनिया को दे सकते हैं. फिर वो बर्थडे सेलिब्रेशन हो या फिर शादी और नौकरी लगने की जानकारी, हर किसी को सोशल मीडिया से पता चलता है. अब महाराष्ट्र के एक प्रोफेसर ने भी अपनी नई नौकरी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है, जो काफी वायरल हो गई. लोग सोशल मीडिया पर इस शख्स के पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जब उन्हें भी नौकरी मिलेगी तो वो भी कुछ ऐसे ही पोस्ट करेंगे.
अनोखे तरीके से की अनाउंसमेंट
दरअसल प्रतीक्षित कानू पांडे नाम के एक शख्स को कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में नौकरी मिली. यहां वो बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर ज्वाइन करेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अनोखे तरीके से शेयर कर दी, जिसके बाद उनका पोस्ट वायरल हो गया.
नेता की तरह पोस्टर किया रिलीज
कानू पांडे ने अपनी नई नौकरी की जानकारी ठीक उसी तरह से सोशल मीडिया पर शेयर की, जैसे कोई नेता जीत के बाद करता है. किसी नेता की तरह उन्होंने सोशल मीडिया पर हाथ ऊपर उठाए अपना एक पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में देखा जा सकता है कि उनकी तस्वीर पर फूलों की कई मालाएं हैं और वो विक्ट्री का साइन दिखा रहे हैं. इस पोस्टर में उनके बधाई संदेश भी हैं. इसमें यूनिवर्सिटी के बाकी प्रोफेसर्स की तस्वीरें भी शामिल हैं. इनके आगे शुभचिंतक लिखा गया है. पोस्टर में कानू ने बताया है कि वो जनवरी 2024 से यूनिवर्सिटी में नौकरी ज्वाइन करेंगे.
Happy to officially announce that I am joining the Department of Communication at UC Santa Barbara @CommUcsb as an Assistant Professor, starting January 2024. आइ वडिलांच्या आशीर्वाद आहेत भारी. https://t.co/BmGve47WYG pic.twitter.com/MiG4Y5v670
— Kanu (@akaPrateekshit) October 2, 2023
सोशल मीडिया पर लोग इस तरह से अपनी नौकरी का पोस्टर जारी करने को लेकर काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर मैं आगे भी पढ़ाई जारी रखूंगा और मुझे नौकरी मिली तो मैं भी इसी तरह से उसका अनाउंसमेंट करूंगा. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा प्रोफेशनल अनाउंसमेंट मैंने अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं देखा.
ये भी पढ़ें - तुर्किए में लोग रखते हैं 14 से ज्यादा बेड पार्टनर्स, जानें इस मामले में भारत का क्या है हाल
Source: IOCL























