Viral Video: नाराज़ होकर फुटपाथ पर लेट गया पालतू कुत्ता, परेशान मालिक को देख छूट जाएगी आपकी हंसी
Funny Video: सोशल मीडिया पर एक कुत्ते और उसके मालिक का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता फुटपाथ पर लेट जाता है और उसका मालिक परेशान हो जाता है.

Dog Trending Video: इंसानों और कुत्तों का रिश्ता (Humans And Dogs Relation) बेहद खास होता है. दोनों ही एक दूसरे से काफी प्रेम करते हैं. इंसान भी कुत्तों का खयाल रखते हैं और कुत्ते भी इंसानों की खूब मदद करते हैं. हालांकि, कई बार कुत्ते भी बच्चों की तरह नखरीले हो जाते हैं. अब इनके नखरे भी इंसानों को झेलने पड़ते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक ड्रामेबाज़ कुत्ते को देखेंगे. भगवान जाने ये कुत्ता किस बात से नाराज है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कुत्ता किसी बात से नाराज है और अब मालिक भी पूरी तरह से परेशान हो चुका है. कुत्ते की हरकतों को देख मालिक को भी शर्म आ रही है. ये वीडियो वाकई में बहुत मजेदार है.
Stop embarrassing me.. 😂 pic.twitter.com/UaEX2J88Yc
— Buitengebieden (@buitengebieden) August 13, 2022
कुत्ते की हरकतों से मालिक परेशान
वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि कुत्ता सड़क किनारे फुटपाथ पर लेट गया है. कुत्ते का मालिक काफी कोशिश कर रहा है, लेकिन कुत्ता है कि उठने का नाम ही नहीं ले रहा है. आप वीडियो में देखेंगे कि मालिक कुत्ते को खुद ही सीधा खड़ा कर देता है, लेकिन कुत्ता फिर से जमीन पर लेट जाता है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. महज 1 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 1.68 लाख बार देखा जा चुका है. एक घंटे के अंदर ही वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या 12 हजार से ज्यादा हो गई. अब कुत्ते के मालिक का तो पता नहीं, लेकिन इंटरनेट की जनता को ये वीडियो खूब पसंद आया है.
ये भी पढ़ें- China में है ड्रैगन का 3D Billboard, सामने से देख लिया तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी!
ये भी पढ़ें- Watch: एक दूसरे के साथ खाना शेयर करती हैं ये बिल्लियां, आप भी देखिए ये क्यूट वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























