फ्लाइट में गिर गई थी गर्म कॉफी, अब कंपनी पर महिला ने ठोक दिया 10 मिलियन डॉलर का केस
एक फ्लाइट अटेंडेंट ने इन-फ्लाइट सर्विस के दौरान गलती से उनकी गोद में खौलती हुई कॉफी गिरा दी, इसके बाद महिला ने एयरलाइन पर 10 मिलियन डॉलर का केस कर दिया.

जरा सोचिए, आपने महीनों से छुट्टियों की प्लानिंग की हो. होटल बुक हो चुका हो, क्रूज की टिकट पक्की हो, सूटकेस में कपड़े एकदम टिपटॉप रखे हों और दिल में बस समंदर की ठंडी हवा और चिल करने के ख्वाब सजे हों, लेकिन जैसे ही आप फ्लाइट में बैठते हैं, तो गर्मागरम कॉफी आपकी गोद में छलक पड़ती है. वो भी इतनी गर्म कि छुट्टियां तो दूर, शरीर तक झुलस जाए. कुछ ऐसा ही हुआ न्यूयॉर्क की रहने वाली 78 साल की रिटायर्ड महिला आयमारा कॉर्बो के साथ, जब एक फ्लाइट अटेंडेंट ने इन-फ्लाइट सर्विस के दौरान गलती से उनकी गोद में खौलती हुई कॉफी गिरा दी, इसके बाद महिला ने एयरलाइन पर 10 मिलियन डॉलर का केस कर दिया.
कॉफी छलकने की कीमत 10 मिलियन डॉलर
एक 78 साल की बुजुर्ग महिला ने एक एयरलाइन पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि फ्लाइट में एयर होस्टेस ने उनकी गोद में बहुत गर्म कॉफी गिरा दी. इससे उन्हें बुरी तरह जलन हो गई, शरीर पर निशान पड़ गए और उनकी स्किन भी खराब हो गई. यह घटना 3 अप्रैल 2024 की है, जब वह अपने पति के साथ छुट्टियों पर जा रही थीं. वे लोग कोपेनहेगन से ओस्लो की फ्लाइट में थे. यह सफर उनके लंबे अरसे से प्लान किए गए क्रूज वेकेशन का हिस्सा था.
ऐसे हुआ हादसा, जल गई थी महिला
महिला का नाम आयमारा कॉर्बो है, जो अब रिटायर हो चुकी हैं और न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में रहती हैं. उन्होंने कोर्ट में कहा कि फ्लाइट में जब सुबह की चाय-कॉफी दी जा रही थी, तभी बहुत गर्म कॉफी उनके ऊपर गिरा दी गई. कॉफी इतनी ज्यादा गर्म थी कि उनके शरीर पर तुरंत जलन होने लगी और अब तक उसके निशान बने हुए हैं. महिला ने स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया है. उनका कहना है कि इस लापरवाही ने उनके वेकेशन को बर्बाद कर दिया और उन्हें शारीरिक तकलीफ भी झेलनी पड़ी. महिला और उसके पति ने अब एयरलाइन पर 10 मिलियन डॉलर की क्षति पूर्ति का केस दायर किया है.
यह भी पढ़ें: Rapido वाले ने बीच सड़क महिला को जड़ा थप्पड़, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही इसे लाखों बार देखा गया और इंटरनेट के गलियारों में इसकी चर्चाएं शुरू हो गईं. एक यूजर ने लिखा....ये हो क्या रहा है, सारी असुविधाओं का जिम्मा और लोगों को मारने का ठेका एयरलाइन ने ले लिया है क्या. एक और यूजर ने लिखा...महिला ने एक दम सही किया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इतना वक्त किसके पास है, मरहम पट्टी के पैसे ले लेती.
यह भी पढ़ें: जब शॉपिंग पर निकला शेर! सुपर मार्केट में घुस मीट के पैकेट पर डाला डाका, स्टोर में मची अफरा तफरी, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















