VIDEO: हीरो बन रहा था! खतरे के बावजूद पार कर रहा था पुलिया, तेज बहाव में बहा युवक, फिर नहीं दिखा
Rajsamand Viral Video: राजस्थान के राजसमंद जिले में बनास नदी की एक पुलिया पर तेज बहाव के बीच एक युवक पानी में बह गया. पुलिस और प्रशासन युवक का पता लगा रहे हैं. घटना का वीडियो वायरल है.

Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले के मोही और रजवास इलाके से एक दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बनास नदी की एक पुलिया पर तेज बहाव के बीच एक युवक पानी में बह गया. भारी बारिश और नंदसमंद बांध के गेट खोले जाने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया था, जिससे पुलिया पर पानी का तेज बहाव चल रहा था.
खतरे के बावजूद भी एक युवक ने जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि युवक आधे रास्ते में ही तेज बहाव की चपेट में आ गया. इस घटना का वीडियो वहां पर मौजूद लोगों ने बना लिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
देखें हादसे का भयावह वायरल वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो में देखा गया है कि पुलिया पर पानी का बहाव इतना तेज था कि यह सड़क को पूरी तरह जलमग्न कर रहा था. वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि पुलिया पर पानी की चादर बह रही थी और इसके बाद भी युवक, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, दौड़ते हुए पुलिया को पार करता है और दूसरी तरफ खड़े लोग उसे चिल्ला-चिल्लाकर रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन युवक ने किसी की भी नहीं सुनी. आधा पुल पार करते ही उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह पानी में बह गया.
वायरल वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिये
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है. युवक के बचने की भी संभावनाएं कम होती जा रही है. इस घटना ने पुलिया पर आवाजाही रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था न करने के गंभीर आरोपों को जन्म दिया है. वायरल वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिये है. घटना बड़ी ही भयावह थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























