Trending News: गलती से ड्राइवर ने चढ़ा दी तोते पर कार, मालिक ने नौकरी से निकाला, लेकिन कुछ दिन बाद ही बना लखपति
Viral News: वैसे तो गलतियों की कीमत हर किसी को किसी न किसी रूप में चुकानी पड़ती है, लेकिन कई बार यह गलती अच्छी साबित होती है और सामने वाले को नुकसान की जगह फायदा होने लगता है.

Latest Trending News: इंसान जाने या अनजाने में कई गलतियां (Mistakes) कर बैठता है. इन गलतियों का परिणाम भी अक्सर गलत होता है और कुछ न कुछ नुकसान उठाना पड़ता है, लेकिन क्या कभी गलती से भी किसी को फायदा (Profit from Mistakes) हो सकता है. फायदा भी छोटा-मोटा नहीं, बल्कि बहुत बड़ा. इतना बड़ा कि कोई झटके में पैसों से मालामाल हो जाए. आपको सुनकर अजीब लग रहा होगा, लेकिन ऐसा संभव है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में रहने वाले एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. उसकी गलती ने उसे मालामाल कर दिया है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला.
जो हुआ, वो देख साथी भी हुए हैरान
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया (Australia) में रहने वाला ब्लेक ओ कीफे (Blake O’Keeffe) मजदूरी का काम करता है. वह काफी टाइम से ग्रेग डनशिया (Gregg Dunshea) नाम के बिजनेसमैन के यहां काम कर रहा था. कुछ समय पहले उसने उसके बिजनेस (Business) साइट पर गलती से कुछ ऐसा कर दिया कि साथी हैरान रह गए. दरअसल, ब्लेक साइट पर गाड़ी (Vehicles) को मोड़ रहा था. इस दौरान उसने तोते (Parrot) को हटाने की कई कोशिशें कीं, लेकिन वह अपनी जगह से हटा नहीं. ब्लेक ने सोचा कि वो गाड़ी बैक करता रहेगा, गाड़ी को पास में देखकर तोता अपने आप उड़ा जाएगा, लेकिन तोता गाड़ी के नजदीक आने पर भी नहीं उड़ा और वह उसकी चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : Watch: 'बदलूराम का बदन जमीन के नीचे रहता है' गाने पर थिरके Assam Regiment के जवान, Republic Day Parade के बाद ऐसे मनाया जश्न
मालिक कर रहा अपर कोर्ट की तैयारी
वहीं, मालिक (Owner) को जब तोते के मरने के बारे में पता चला तो उसने फौरन ब्लेक को नौकरी से निकाल दिया. नौकरी (Job) से निकाले जाने के बाद ब्लेक ने कोर्ट (Court) में मालिक के खिलाफ केस कर दिया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद मालिक को दोषी माना. कोर्ट ने कहा कि ब्लेक ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. यही नहीं, कोर्ट ने मालिक को आदेश दिया कि वह ब्लेक को फिर से नौकरी पर रखे, साथ ही उसे 13 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दे. हालांकि मालिक ने इस केस को अपर कोर्ट में ले जाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें : Watch: हड्डी को देख ललचाए असली कुत्ते, नकली डॉगी ने अपने इशारों पर नचाया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























