एक्सप्लोरर
TRP लिस्ट में जानें किस पायदान पर है आपका पसंदीदा टीवी सीरियल
1/7

हर हफ्ते आप इस इंतजार में होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन एंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरा टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.
2/7

देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टॉप-5 टीवी सीरियल के आंकड़े.
3/7

टीआरपी लिस्ट में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की दोबारा एंट्री हुई है कपिल का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' 4851 इंप्रेशन के साथ नंबर पांच पर है.
4/7

जी टीवी का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप' 5252 इंप्रेशन के साथ टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर है.
5/7

स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाला सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 5877 इंप्रेशन के साथ टीआरपी लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहा.
6/7

पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में नंबर चार पर रहा सीरियल 'नागिन 2' इस हफ्ते 5382 इंप्रेशन के साथ नंबर तीन पर है.
7/7

लगातार कई हफ्तों से टीआरपी चार्ट पर नंबर एक पर रहने वाले कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल 'नागिन-2' और स्टार प्सल के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को पछाड़ कर जी टीवी के सीरियल 'कुमकुम भाग्य' ने टीआरपी लिस्ट में 5947 इंप्रेशन के साथ नंबर एक की पोजीशन हासिल की है.
Published at : 08 Jun 2017 08:04 PM (IST)
View More
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Source: IOCL























