एक्सप्लोरर
Bigg Boss 12, Day 38: टूटा करणवीर के सब्र का बांध, दीपक-उर्वीशी के रास्ते भी हुए जुदा
1/6

इसके बाद कप्तानी टास्क का कार्य आगे जारी रहता है जिसमें उर्वशी बाहर हो जाती हैं. दीपक के लिए यह मायूसी भरा आलम होता है क्योंकि वह उर्वशी को घर का कप्तान बनाना चाहते थे. बहरहाल, दीपक अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस जारी रखते हैं. इसे देखकर अधिकांश घरवाले इस बात का फैसला लेते हैं कि यदि दीपक घर के कप्तान होते हैं तो काम का बायकॉट करेंगे.
2/6

हर बार टास्क में दीपक बेहतर परफॉर्म करते हुए दिखते हैं. टास्क के लिए रणनीति बनाने के लिए दीपक हमेशा अपनी जोड़ीदार उर्वशी से सहयोग चाहते थे. मगर जोड़ियों के टूटने के बाद दोनों के बीच तल्खियां नजर आईं. बीते एपिसोड में उर्वशी दीपिका से कहती हैं कि वह इस घर में खुद के लिए खेल रही हैं. वह आईं तो थी जोड़ी में मगर उन्हें अब अपने जोड़ीदार के सपोर्ट की जरूरत नहीं है.
Published at : 25 Oct 2018 07:48 AM (IST)
Tags :
Bigg Boss 12View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
भोजपुरी सिनेमा
Source: IOCL























