एक्सप्लोरर
Bigg Boss 11: शो में नया ट्विस्ट, बंदगी नहीं ये कंटेस्टेंट बना नया कैप्टन
1/5

हालांकि, अब तक यह जानकारी तो सामने नहीं आई है कि हितेन किस प्रक्रिया के तहत घर से नए कैप्टन बने हैं. लेकिन बिग बॉस ने शो में ट्विस्ट लाते हुए हितेन को केवल एक्टिंग कैप्टन ही बनाया है.
2/5

पिछले हफ्ते की लग्जरी बजट प्रक्रिया के बाद आकाश ददलानी, बंदगी कालरा और सब्यासाची कैप्टेनसी के दावेदार बनने में कामयाब हुए थे. कैप्टेनसी टास्क के दौरान घरवालों ने आपसी सहमति से सब्यासाची को कैप्टन बनाने का फैसला किया था.
3/5

लेकिन वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने बड़ा ट्विस्ट लाते हुए महजबीं के साथ सब्यासाची के भी घर से बाहर जाने का फैसला सुना दिया. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बंदगी कालरा घर की नई कैप्टन बनी हैं.
4/5

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' में हर दिन नए ट्विस्ट आते रहते हैं. सब्यासाची के घर से बाहर होने के बाद दावा किया जा रहा था कि बंदगी कालरा घर की नई कैप्टन बन गई हैं. लेकिन शो में नया ट्विस्ट आ गया है और बंदगी कालरा घर की नई कैप्टन नहीं बनी है.
5/5

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बंदगी कालरा नहीं बल्कि हितेन तेजवानी को घर का नया कैप्टन बनाया गया है.
Published at : 15 Nov 2017 04:33 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















